Maruti Swift New Sales Record: मारुति स्विफ्ट ने पार किया नया बिक्री आकड़ा, 15 सालों से कर रही राज

जब मारुति सुजुकी (MARUTI SUZUKI) ने भारतीय बाजार में 15 साल पहले स्विफ्ट को लाया था तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह कार देश की सबसे लोकप्रिय कार में से एक बन जायेगी तथा खासकर युवाओं के बीच यह अपनी अलग जगह बना चुकी है।

Maruti Swift New Sales Record: मारुति स्विफ्ट नया बिक्री आकड़ा 15 सालों से कर रही राज

मारुति स्विफ्ट को भारत में 25 मई 2005 में लॉन्च किया गया था, पिछले 15 साल से यह बाजार में राज कर रही है। अब तक मारुति स्विफ्ट की 22 लाख यूनिट बेचीं जा चुकी है तथा पिछले 15 साल में से 14 साल अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल रही है।

Maruti Swift New Sales Record: मारुति स्विफ्ट नया बिक्री आकड़ा 15 सालों से कर रही राज

24 जनवरी, 2007 को मारुति स्विफ्ट को डीजल इंजन के साथ लाया गया था और इसके साथ ही इसकी बिक्री में खूब बढ़त दर्ज की गयी थी, कंपनी ने पास अपना डीजल इंजन नहीं था इसलिए 1।3 लीटर डीजल इंजन फियट से उधार लिया गया था।

Maruti Swift New Sales Record: मारुति स्विफ्ट नया बिक्री आकड़ा 15 सालों से कर रही राज

मारुति स्विफ्ट के लिए इस डीजल इंजन को इस तरह से तैयार किया गया था कि यह परफोर्मेंस व माइलेज के लिहाज से फिएट के कारों में लगी इंजन से बेहतर थी, यही वजह थी यह हैचबैक भारत के ग्रामीण इलाकों में भी लोकप्रिय हो गयी थी।

Maruti Swift New Sales Record: मारुति स्विफ्ट नया बिक्री आकड़ा 15 सालों से कर रही राज

जिस समय मारुति स्विफ्ट के सेकंड जनरेशन को 2011 में लाया गया था, तब तक यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन चुकी थी। छह सालों में इसकी 5,72,824 यूनिट बेचीं जा चुकी थी, उसके बाद 2011 से लेकर 2017 के बीच 12,02,119 यूनिट बेचीं गयी थी।

Maruti Swift New Sales Record: मारुति स्विफ्ट नया बिक्री आकड़ा 15 सालों से कर रही राज

हर साल 2 लाख यूनिट के हिसाब से इसकी बिक्री हुई थी। उसके बाद ऑटो एक्सपो 2018 में इसके तीसरे जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया गया था। इन सालों में इस कार को खरीदने वाले ग्राहकों की औसत उम्र में भी कमी आ रही है।

Maruti Swift New Sales Record: मारुति स्विफ्ट नया बिक्री आकड़ा 15 सालों से कर रही राज

वर्तमान में स्विफ्ट के सबसे अधिक खरीदारी करने वालें ग्राहक 26 - 35 साल के बीच के है। भारत जैसे युवा देश जहां औसत उम्र 29 वर्ष है, कहा जा सकता है कि यह सच में देशकी युवाओं की पहली पसंद है। सिर्फ यही नहीं स्विफ्ट ने एक नई मॉडल की बिक्री में भी मदद की है।

Maruti Swift New Sales Record: मारुति स्विफ्ट नया बिक्री आकड़ा 15 सालों से कर रही राज

मारुति ने स्विफ्ट के पिछले हिस्से में एक बूट जोड़ दिया तथा इसे स्विफ्ट डिजायर नाम से लॉन्च किया गया, इसे सेडान सेगमेंट में एस्टीम की जगह पर लाया गया था। 2012 में जब इसके सेकंड जनरेशन मॉडल को लाया गया तब तक यह सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल बन चुकी थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Swift New Sales Record. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 16, 2020, 9:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X