Maruti Winter Care Campaign: मारुति सुजुकी जेन्युईन पार्ट्स व एक्सेसरीज ने शुरू किया विंटर केयर कैंपेन

मारुति सुजुकी जेन्युईन पार्ट्स व एक्सेसरीज ने आज से विंटर केयर कैंपेन शुरू कर दिया है, कंपनी इसके माध्यम से इस विंटर सीजन में सबसे अधिक उपयोग होने वाले पार्ट्स व एक्सेसरीज के प्रॉपर मेंटेनेस की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहती है, ताकि इस सीजन में किसी भी तरह से ग्राहकों को परेशानी ना हो।

Maruti Winter Care Campaign: मारुति सुजुकी जेन्युईन पार्ट्स व एक्सेसरीज ने शुरू किया विंटर केयर कैंपेन

यह सुविधा व सभी एक्सेसरीज कंपनी के देश भर के 2733 डीलरशिप व 758 टच पॉइंट पर उपलब्ध कराए गये हैं। फोग लैंप, हेडलैंप जैसे पार्ट्स सड़क पर विजिबिलिटी बढ़ाने में काम आती है, साथ ही वाइपर, ब्रेक जैसे काम में अधिक उपयोग आने वाले पार्ट्स खराब हो जाते हैं।

Maruti Winter Care Campaign: मारुति सुजुकी जेन्युईन पार्ट्स व एक्सेसरीज ने शुरू किया विंटर केयर कैंपेन

ऐसे में इन पार्ट्स को सही समय पर बदलना जरुरी है ताकि किसी भी खतरनाक स्थिति में जाने से बचा जा सके। साथ ही प्रदूषण से लड़ने के लिए भी एक्सेसरीज उपलब्ध कराए गये हैं, जिसमें कार आयोनाइजर + एयर प्योरीफायर, केबिन एयर फिल्टर पीएम 2.5 दिया गया है।

Maruti Winter Care Campaign: मारुति सुजुकी जेन्युईन पार्ट्स व एक्सेसरीज ने शुरू किया विंटर केयर कैंपेन

साथ ही एन95 मास्क/जर्म बस्टर, एसी डिसइन्फेक्टेंट, बॉडी कवर दिया गया है, जो कि सभी जगह पर उपलब्ध कराए गये हैं। ग्राहकों के लिए कोविड19 प्रिवेंशन एक्सेसरीज भी सभी डीलरशिप में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी अपने ग्राहकों को सिर्फ जेन्युईन पार्ट्स व एक्सेसरीज उपयोग करने का ग्राहक भी कर रही है।

Maruti Winter Care Campaign: मारुति सुजुकी जेन्युईन पार्ट्स व एक्सेसरीज ने शुरू किया विंटर केयर कैंपेन

ठंडी के मौसम में कार को फिट रखनें के लिए सामान्य जांच पड़ताल करना जरुरी है। बजट में कार की देखभाल का सबसे बेहतर तरीका ये होता है कि आप समय समय पर अपनी कार और उसके पार्टस की जांच करते रहें। समय रहते आप कमी को देख लेते हैं और उस पर काम करते हैं तो वो बड़ी परेशानी बनने से बच जाती है।

Maruti Winter Care Campaign: मारुति सुजुकी जेन्युईन पार्ट्स व एक्सेसरीज ने शुरू किया विंटर केयर कैंपेन

इसलिए आप ठंड के मौसम में अपनी कार की समय समय पर जांच करते रहें। वहीं ठंड के समय टायर पर तापमान का बहुत असर पड़ता है। इस दौरान आप एक सिक्के से कार के पहियों की जांच कर सकते हैं। एक सिक्का लें और उसे पहियों के थ्रेड यानि के ग्रीप गैप के बीच में डालें।

Maruti Winter Care Campaign: मारुति सुजुकी जेन्युईन पार्ट्स व एक्सेसरीज ने शुरू किया विंटर केयर कैंपेन

यदि सिक्का के आधा हिस्सा बाहर है तो सब ठीक है यदि सिक्के का तीन चौथाई से ज्यादा हिस्सा बाहर है तो ये समय है कि आप पहियों को मकैनिक को जरूर दिखायें और यदि जरूरत पड़े तो उसे समयानुसार बदल दें। इससे आप भविष्य में ड्राइविंग के दौरान किसी भी तरह के परेशानी से आसानी से बच सकते हैं।

Maruti Winter Care Campaign: मारुति सुजुकी जेन्युईन पार्ट्स व एक्सेसरीज ने शुरू किया विंटर केयर कैंपेन

विंटर सीजन में तापमान कम होने के दौरान पहियों का मैटेरियल सिकुड़ता है इसका सीधा असर पहियों में भरी हुई हवा पर भी पड़ता है। इसलिए ठंड के मौसम में कार के पहियों में ज्यादा हवा न भरवायें। इससे ड्राइविंग के दौरान आपको हार्डनेस का फील होगा ​इसके अलावा पहियों के भी भ्रष्ट्र होने का खतरा बना रहता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Genuine Parts & Accessories commences Winter Care Campaign. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X