Maruti Extends Warranty & Service Period: मारुति ने वारंटी पीरियड, फ्री सर्विस की तारीख को आगे बढ़ाया

देश भर में लगातार लॉकडाउन बढ़ते ही जा रहा है तथा कई इलाकों में अब तक लोगों को बाहर नहीं निकलने दिया गया है, जिस वजह से वाहन कंपनियां अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए नए कदम उठा रही है। अब मारुति सुजुकी (MARUTI SUZUKI) ने फ्री सर्विस व वारंटी पीरियड को बढ़ा दिया है।

Maruti Extends Warranty & Service Period: मारुति ने वारंटी पीरियड व फ्री सर्विस की तारीख को आगे बढ़ाया

मारुति सुजुकी ने हाल ही में घोषणा की है कि कंपनी फ्री सर्विस, वारंटी व एक्सटेंडेड वारंटी को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है, यह उन ग्राहकों के लिए बढ़ाया गया है जिनकी वारंटी पीरियड मई 2020 को खत्म हो रही थी। कंपनी इस तरह से ग्राहकों को राहत देने वाली है।

Maruti Extends Warranty & Service Period: मारुति ने वारंटी पीरियड व फ्री सर्विस की तारीख को आगे बढ़ाया

मारुति सुजुकी ने यह कदम उन ग्राहकों की मदद के लिए उठाया है जो ग्राहक लॉकडाउन की वजह से पुराने सर्विस व वारंटी पीरियड बढ़ाए जाने का लाभ नहीं ले पाए थे। देश में लॉकडाउन 25 मार्च से लगाया गया है तथा अब तक कई जगहों में लोगों को बाहर निकलने से मना किया गया है।

MOST READ: मानसून में अपने वाहन का इस तरह से रखे ख्याल

Maruti Extends Warranty & Service Period: मारुति ने वारंटी पीरियड व फ्री सर्विस की तारीख को आगे बढ़ाया

ग्राहकों को कार की खरीद पर बेहतर फाइनेंसिंग विकल्प प्रदान करने के लिए मारुति सुजुकी ने एचडीएफसी बैंक से साझेदारी की है। इसके तहक बैंक मारुति सुजुकी के कुछ चुनिंदा मॉडल की कारों पर 100 प्रतिशत फाइनेंसिंग प्रदान कर रही है।

Maruti Extends Warranty & Service Period: मारुति ने वारंटी पीरियड व फ्री सर्विस की तारीख को आगे बढ़ाया

इसके साथ मारुति ने सेटअप कार फाइनेंसिंग स्कीम लाया है जिसके तहत प्रत्येक लाख रुपये पर 1,100 रुपये मासिक किस्त की दर से 84 महीनों के लिए किस्तों का भुगतान किया जा सकेगा। इसके अलावा कंपनी ने वेतनभोगी ग्राहकों के लिए पहले 6 महीने और स्व नियोजित ग्राहकों के लिए पहले 3 महीने के लिए 899 रुपये का न्यूनतम किस्त राशि तय की है।

Maruti Extends Warranty & Service Period: मारुति ने वारंटी पीरियड व फ्री सर्विस की तारीख को आगे बढ़ाया

इसके साथ ही मारुति सुजुकी ने कोविड-19 से बचाव के लिए कुछ एक्सेसरीज को पेश किया है। यह एक्सेसरीज मारुति सुजुकी के आधिकारिक एक्सेसरीज स्टोर पर उपलब्ध है। इन एक्सेसरीज में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई तरह के प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट मौजूद हैं।

Maruti Extends Warranty & Service Period: मारुति ने वारंटी पीरियड व फ्री सर्विस की तारीख को आगे बढ़ाया

इन एक्सेसरीज में कार के केबिन को अलग करने के लिए प्लास्टिक का पारदर्शी शीट शामिल है जो कार में ड्राइवर और पीछे बैठे लोगों को अलग रखता है। यह शीट अर्टिगा, एक्सेल6, सियाज, एस-क्रॉस, वैगनआर, रिट्ज, डिजायर टूर, सेलेरियो और आल्टो के लिए उपलब्ध है।

Maruti Extends Warranty & Service Period: मारुति ने वारंटी पीरियड व फ्री सर्विस की तारीख को आगे बढ़ाया

सिर्फ मारुति सुजुकी ही नहीं, अन्य वाहन कंपनियां भी अपने ग्राहकों के लिए पिछले कुछ हफ़्तों में वारंटी पीरियड को बढ़ाने का निर्णय लिया है। आने वाले दिनों में कंपनी ग्राहकों के लिए कुछ अन्य राहत भरें कदम उठा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Extends Warranty & Service Period.Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 30, 2020, 14:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X