Maruti True Value Network Issued Safety Guidelines: मारुति ने ‘ट्रू वैल्यू’ को दिए सुरक्षा निर्देश

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन के चौथे चरण में कई ऑटोमोटिव कंपनियों ने अपना उत्पादन और रीटेल सेल ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मारुति सुजुकी ने अपने यूज्ड कार डिविजन 'ट्रू वैल्यू' को भी शुरू कर दिया है।

Maruti True Value Network Issued Safety Guidelines: मारुति ने ‘ट्रू वैल्यू’ को दिए सुरक्षा निर्देश

ट्रू वैल्यू में मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों और अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए अपने डीलरशिप को सुरक्षा मानक और सेफ्टी गाइडलाइन जारी किए हैं। कंपनी का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।

Maruti True Value Network Issued Safety Guidelines: मारुति ने ‘ट्रू वैल्यू’ को दिए सुरक्षा निर्देश

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी के 570 ट्रू वैल्यू स्टोर देश के 280 शहरों में मौजूद हैं। मारुति सुजुकी ने इनमें से 400 आउटलेट को स्थानीय प्रशासन की अनुमति और उनके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार खोल लिए हैं और काम कर रहे हैं।

MOST READ: मानसून में अपने वाहन का इस तरह से रखे ख्याल

Maruti True Value Network Issued Safety Guidelines: मारुति ने ‘ट्रू वैल्यू’ को दिए सुरक्षा निर्देश

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ, केनेची ओयुकावा ने इस बारे में बताया कि "हमारे लिए हमारे ग्राहकों की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। शोरूम में आने से लेकर कारों की डिलीवरी तक, हम अपने ग्राहकों को एक सुरक्षित और स्वच्छ अनुभव प्रदान करेंगे।"

Maruti True Value Network Issued Safety Guidelines: मारुति ने ‘ट्रू वैल्यू’ को दिए सुरक्षा निर्देश

आगे उन्होंने कहा कि "हमने सभी ग्राहक टचप्वाइंट्स को पूरी तरह से सुरक्षित और स्वच्छ के करने के लिए कदम उठाए हैं। 376-चेक-प्वॉइंट मूल्यांकन, नवीनीकरण और प्रमाणन प्रक्रियाओं के साथ ट्रू वैल्यू देश का सबसे भरोसेमंद यूज्ड कार रिटेल चैनल है।"

Maruti True Value Network Issued Safety Guidelines: मारुति ने ‘ट्रू वैल्यू’ को दिए सुरक्षा निर्देश

जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा जारी नई गाइडलाइन के तहत पांच महत्वपूर्ण प्वाइंट्स पर काम किया जाएगा। इन प्वाइंट्स में डिजिटाइज्ड रिटेल प्लेटफॉर्म, रिटेल आउटलेट्स का सैनिटेशन, सैनिटाइज्ड टेस्ट ड्राइव्स, होम डिलीवरी और कर्मचारियों की स्वच्छता शामिल हैं।

Maruti True Value Network Issued Safety Guidelines: मारुति ने ‘ट्रू वैल्यू’ को दिए सुरक्षा निर्देश

इनकी मदद से ग्राहकों द्वारा कंपनी के डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राहकों की सुरक्षा के लिए शोरूम को लगातार सेनेटाइज किया जाएगा। इसके अलावा कार की टेस्ट ड्राइव के लिए भी कारों को सेनेटाइज किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki True Value Dealerships Receive Safety Guidelines For Operation Restart, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 26, 2020, 15:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X