Maruti Uses Railway Carrier Services: मारुति ने रेलवे की मदद से किया 6.7 लाख कारों को ट्रांसपोर्ट

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि कंपनी ने पिछले छह सालों में भारतीय रेल की मदद से 6.70 लाख कारों को ट्रांसपोर्ट कर चुकी है। जैसा कि कार निर्माता का दावा है, इस प्रक्रिया में कंपनी लगभग 3,000 मीट्रिक टन CO2 उत्सर्जन की बचत की है।

Maruti Uses Railway Carrier Services: मारुति ने रेलवे की मदद से किया 6.7 लाख कारों को ट्रांसपोर्ट

इसके अलावा, मारुति सुजुकी का दावा है कि इससे 100 मिलियन लीटर से अधिक जीवाश्म ईंधन को बचाने में मदद मिली है, क्योंकि इतने कारों को ले जाने के लिए एक लाख से अधिक ट्रकों की जरूरत पड़ती।

Maruti Uses Railway Carrier Services: मारुति ने रेलवे की मदद से किया 6.7 लाख कारों को ट्रांसपोर्ट

पिछले वित्त वर्ष (2019-20) में, मारुति सुजुकी ने रेल मोड द्वारा 1.78 लाख से अधिक कारों को भेजा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक था। मारुति सुजुकी के एमडी ने बताया, "हम रोड ट्रांसपोर्ट माध्यम पर अपनी निर्भरता कम कर रहे हैं। रेल से कारों को एक साथ बड़ी संख्या में पहुंचाना आसान और किफायती है।"

Maruti Uses Railway Carrier Services: मारुति ने रेलवे की मदद से किया 6.7 लाख कारों को ट्रांसपोर्ट

मारुति सुजुकी, एमजी, किया सहित कई कंपनियां अपनी कारों को प्लांट से डीलरशिप तक पहुंचाने के लिए रेलवे की मालगाड़ी का इस्तेमाल करती हैं। मालगाड़ियों से कारों को पहुंचाना सड़क के मुकाबले किफायती है और साथ ही समय की बचत भी करता है।

Maruti Uses Railway Carrier Services: मारुति ने रेलवे की मदद से किया 6.7 लाख कारों को ट्रांसपोर्ट

मानसून के आते ही मारुति ने सर्विस कैंपेन की शुरुआत कर दी है। इस कैंपेन के तहत मारुति की कारों को मानसून के लिए तैयार किया जा रहा है। मारुति ने बताया कि कंपनी के प्रशिक्षित तकनीकी कर्मचारी और विशेषज्ञ कार को बारिश के मौसम के लिए तैयार करने के लिए निरीक्षण करेंगे।

Maruti Uses Railway Carrier Services: मारुति ने रेलवे की मदद से किया 6.7 लाख कारों को ट्रांसपोर्ट

मारुति के सेवा तकनीशियन यह सुनिश्चित करेंगे कि वाहन में आई खराबी को दूर लिया जाए ताकि मानसून में ग्राहकों को परेशानी न हो। ग्राहक 31 जुलाई, 2020 तक अभियान का लाभ उठा सकते हैं।

Maruti Uses Railway Carrier Services: मारुति ने रेलवे की मदद से किया 6.7 लाख कारों को ट्रांसपोर्ट

मारुति सुजुकी ने कारों को लीज पर देने की नई स्कीम शुरू की है। इसके लिए मारुति ने वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी ओरिक्स के साथ समझौता किया है। कार लीज स्कीम मारुति नेक्सा और एरीना डीलरशिप से बेचे गए कारों पर लागू होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki transports 6.70 lakh cars through railway freight carrier details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 8, 2020, 13:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X