Maruti Suzuki’s Three New Cars: मारुति ने तीन नई कारों का कराया ट्रेडमार्क, जानें कब होगी लॉन्च

मारुति सुजुकी भारत में आने वाले कुछ सालों में तीन नई कारें लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में भारत में तीन नई ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है जिसकी तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। ट्रेडमार्क के अनुसार इन तीन कारों का नाम स्पेको, लीबरटाज और सोलिडो रखा गया है।

Maruti Suzuki’s Three New Cars: मारुति ने तीन नई कारों का कराया ट्रेडमार्क, जानें कब होगी लॉन्च

इन सभी नामों को मारुति ने 13 अगस्त को फाइल किया था जिनका रजिस्ट्रेशन 14 सितंबर को पूरा हुआ है। तीनों नाम को व्हीकल केटेगरी 12 में रखा गया है और इनका लोकोमोशन एपरेटस जमीन, जल और वायु है।

Maruti Suzuki’s Three New Cars: मारुति ने तीन नई कारों का कराया ट्रेडमार्क, जानें कब होगी लॉन्च

बताया जाता है कि मारुति की यह तीनों कार इलेक्ट्रिक हो सकती हैं। क्योंकि कंपनी ने अभी तक कोई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च नहीं किया है इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि नई कारें इलेक्ट्रिक हो सकती हैं।

Maruti Suzuki’s Three New Cars: मारुति ने तीन नई कारों का कराया ट्रेडमार्क, जानें कब होगी लॉन्च

मारुति सोलिडो वैगनआर का इलेक्ट्रिक वैरिएंट हो सकता है जो स्पेस के मामले में वैगनआर से अधिक बड़ा होगा। बताय जाता है कि यह कार 7-सीटर एमपीवी हो सकती है।

Maruti Suzuki’s Three New Cars: मारुति ने तीन नई कारों का कराया ट्रेडमार्क, जानें कब होगी लॉन्च

कुछ जानकारों का यह भी मानना है कि सोलिडो नाम के अनुसार यह कर हैचबैक नहीं होगी बल्कि एक एमपीवी या एसयूवी ही होगी जिसे हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस के मुकाबले में उतारा जाएगा।

Maruti Suzuki’s Three New Cars: मारुति ने तीन नई कारों का कराया ट्रेडमार्क, जानें कब होगी लॉन्च

वहीं, मारुति इस्पाको एक बड़ी एमपीवी हो सकती है। बता दें कि मारुति और टोयोटा की साझेदारी से भारत में 2022 तक इलेक्ट्रिक एमपीवी उतारने की योजना है। इसके नाम से पता चलता है कि यह कार स्पेसियस हो सकती है, जो कि मारुति के लाइनअप में अर्टिगा से ऊपर होगी।

Maruti Suzuki’s Three New Cars: मारुति ने तीन नई कारों का कराया ट्रेडमार्क, जानें कब होगी लॉन्च

मारुति देश की सबसे बड़ी पैसेंजर वाहन निर्माता है। भारत में इलेक्ट्रिक कारों का चलन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। हालांकि, सबसे बड़ी कार कंपनी होने के बावजूद कंपनी ने अभी तक एक भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च नहीं की है। देश में इलेक्ट्रिक कारों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का नहीं होना इसका मुख्य कारन हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki trademarks three new car names details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 16, 2020, 12:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X