Maruti Suzuki Solar Power Plant Project: मारुति गुरुग्राम मे लगाएगी 5 मेगावाट का सोलर पाॅवर प्लांट

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति ने 20 करोड़ रुपये के निवेश से गुरुग्राम में 5 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाने की घोषणा की है। यह पॉवर प्लांट एक फोटोवोल्टिक सोलर पॉवर प्लांट होगा जहां इसके सोलर पैनल को पार्किंग शेड के ऊपर लगाया जाएगा। बता दें, मारुति देश में यह दूसरा सोलर पॉवर प्लांट लगाने जा रही है।

Maruti Suzuki Solar Power Plant Project: मारुति गुरुग्राम मे लगाएगी 5 मेगावाट का सोलर पाॅवर प्लांट

मारुति ने पहला सोलर पॉवर प्लांट मानेसर हरियाणा में लगाया है जिसकी क्षमता 1.3 मेगावाट बिजली बनाने की है। इन दोनों प्लांटों से कंपनी अब देश में 1.6 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगी। इस सोलर पॉवर प्लांट को स्टेट-ऑफ-द-आर्ट के तहत बनाया जाएगा।

Maruti Suzuki Solar Power Plant Project: मारुति गुरुग्राम मे लगाएगी 5 मेगावाट का सोलर पाॅवर प्लांट

कंपनी इस सोलर प्लांट का निर्माण गुरुग्राम के निर्माण संयंत्र में कर रही है जहां 32,985 वर्गमीटर के क्षेत्र कार पार्किंग क्षेत्र में सोलर पैनल को लगाया जाएगा। यह कार पार्किंग क्षेत्र अब गाड़ियों को छांव देने के साथ बिजली भी उत्पन्न करने के काम आएगा।

MOST READ: Maruti WagonR Electric In India: मारुति वैगन आर ईवी पहले टैक्सी चालकों के लिए होगी लॉन्चMOST READ: Maruti WagonR Electric In India: मारुति वैगन आर ईवी पहले टैक्सी चालकों के लिए होगी लॉन्च

Maruti Suzuki Solar Power Plant Project: मारुति गुरुग्राम मे लगाएगी 5 मेगावाट का सोलर पाॅवर प्लांट

कंपनी का दावा है कि यह पॉवर प्लांट प्रतिवर्ष 5390 टन कार्बनडाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करेगा और प्रत्येक वर्ष 7,010 Mwh बिजली का उत्पादन करेगा। मारुति ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि हम स्थायी विनिर्माण को बढ़ाने और अपने कई कार्यों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Maruti Suzuki Solar Power Plant Project: मारुति गुरुग्राम मे लगाएगी 5 मेगावाट का सोलर पाॅवर प्लांट

हम अपने निर्माण कार्यों में खपत होने वाली बिजली का उत्पादन खुद ही करना चाहते है ताकि परंपरागत तौर पर बनाई जाने वाली बिजली की खपत कम हो और पर्यावरण पर दबाव कम बने। कंपनी नया सौर ऊर्जा संयंत्र पर्यावरण के अनुकूल तकनीकों को अपनाने और कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के हमारे प्रयासों का पूरक होगा।

MOST READ: Maruti Suzuki S-Cross Petrol Details Revealed: मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल की जानकारी आई सामनेMOST READ: Maruti Suzuki S-Cross Petrol Details Revealed: मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल की जानकारी आई सामने

Maruti Suzuki Solar Power Plant Project: मारुति गुरुग्राम मे लगाएगी 5 मेगावाट का सोलर पाॅवर प्लांट

पर्यावरण संरक्षण के तरफ कदम बढ़ाते हुए मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार वैगनआर ईवी को टैक्सी और कैब चालकों के लिए पेश करेगी। कंपनी पिछले कुछ वर्षों से देश में इलेक्ट्रिक कारों के विकास पर काम कर रही है। कंपनी ने जल्द ही वैगनआर इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने की घोषणा की है।

Maruti Suzuki Solar Power Plant Project: मारुति गुरुग्राम मे लगाएगी 5 मेगावाट का सोलर पाॅवर प्लांट

मारुति का मानना है कि इलेक्ट्रिक कारों की लगात ईंधन और गैस पर चलने वाली कारों से भी सस्ती होगी इसलिए इसका कमर्शियल उपयोग करना कैब चालकों के लिए फायदेमंद होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki to set up new 5MW power plant in Gurugram invests Rs 20 crore in project. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 5, 2020, 13:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X