Maruti Still Have BS4 Cars Worth Rs 125 Crore: मारुति के 125 करोड़ रुपये के बीएस4 वाहन नहीं बिके

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के तौर पर जानी जाती है। लेकिन बीएस6 उत्सर्जन मानकों के लागू होने के चलते मारुति सुजुकी के बहुत से बीएस4 वाहन नहीं बिक पाए हैं। बता दें कि मारुति से पास अभी भी 125 करोड़ रुपये के बीएस4 वाहनों का स्टॉक है।

Maruti Still Have BS4 Cars Worth Rs 125 Crore: मारुति के 125 करोड़ रुपये के बीएस4 वाहन नहीं बिके

मारुति के ये सभी बीएस4 वाहन अब चलन से बाहर हो गए हैं। दिल्ली स्थित कार निर्माता कंपनी के एक उच्च अधिकारी का कहना है कि राइट-ऑफ कंपनी और उसके डीलरों के पास मौजूद इन्वेंट्री का परिणाम है।

Maruti Still Have BS4 Cars Worth Rs 125 Crore: मारुति के 125 करोड़ रुपये के बीएस4 वाहन नहीं बिके

ध्यान देने वाली बात यह है कि मारुति सुजुकी पहली कंपनी थी, जिसने सबसे पहले अपने वाहनों को बीएस4 से बीएस6 अपग्रेड देना शुरू किया था। यह काम कंपनी ने बीएस6 उत्सर्जन मान लागू होने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2020 से करीब एक साल पहले ही शुरू किया था।

Maruti Still Have BS4 Cars Worth Rs 125 Crore: मारुति के 125 करोड़ रुपये के बीएस4 वाहन नहीं बिके

लेकिन वित्तीय वर्ष 2019-20 के खत्म होने तक कंपनी के पास काफी बीएस4 वाहन बिक्री के लिए बाकी हैं। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में कुछ और वाहन निर्माता कंपनियां अपने बचे हुए बीएस4 स्टॉक बारे में जानकारी देंगी।

Maruti Still Have BS4 Cars Worth Rs 125 Crore: मारुति के 125 करोड़ रुपये के बीएस4 वाहन नहीं बिके

मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य वित्तीय अधिकारी अजय सेठ ने मार्च क्वाटर के परिणाम पर कहा कि "हमारे बीएस4 वाहनों का स्टॉक जो नहीं बिका है, उसकी कीमत 125 करोड़ रुपये है। इसमें हमारे पास रखा स्टॉक और डीलरशिप के पास रखा स्टॉक शामिल है।"

Maruti Still Have BS4 Cars Worth Rs 125 Crore: मारुति के 125 करोड़ रुपये के बीएस4 वाहन नहीं बिके

आपको बता दें कि अपना पहला बीएस6 वाहन अप्रैल 2019 में बेचा था, जिसके बाद से अब तक मारुति सुजुकी कुल 8,00,000 से ज्यादा बीएस6 उत्सर्जन आधारित वाहन बेच चुकी है। हालांकि, उनके लिए बाजार बंद होने से पहले भी बीएस4 वाहनों की कुछ अनसोल्ड स्टॉक था।

Maruti Still Have BS4 Cars Worth Rs 125 Crore: मारुति के 125 करोड़ रुपये के बीएस4 वाहन नहीं बिके

गौरतलब है कि उत्पादकों और डीलरशिपों की संयुक्त पिटीशन पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कंपनियों को यह छूट दी थी कि वे 1 अप्रैल 2020 के बाद अपने बीएस4 वाहनों के स्टॉक का 10 प्रतिशत हिस्सा बेच सकते हैं। लेकिन कोरोना वायरस ने इस समय को बूरी तरह से प्रभावित किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Still Have BS4 Vehicle Stock Worth Rs 125 Crore Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 19, 2020, 17:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X