Maruti Suzuki Sales Report June 2020: मारुति सुजुकी की बिक्री में आई 53.7 प्रतिशत की कमी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जून की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट में कंपनी ने बताया है कि जून 2020 में कारों की बिक्री में 53.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,300 यूनिट कारों की बिक्री की गई है। कंपनी ने बताया कि पिछले साल समान अवधि में 1,13,031 यूनिट कारें बेंची गई थी।

Maruti Suzuki Sales Report June 2020: मारुति सुजुकी की बिक्री में आई 53.7 प्रतिशत की कमी

समग्र बिक्री की बात की जाए तो जून 2020 में 54 प्रतिशत की कमी के साथ 57,428 कारें बिकी हैं। जबकि पिछले साल जून में 1,24,708 कारें बेंची गई थी। निर्यात में पिछले साल के मुकाबले इस साल जून में 56.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। मारुति ने जून महीने में 4,289 कारों का निर्यात किया है।

Maruti Suzuki Sales Report June 2020: मारुति सुजुकी की बिक्री में आई 53.7 प्रतिशत की कमी

इसके अतिरिक्त, कंपनी की मिनी और हैचबैक कारों की बिक्री जून में आधी रह गई है। मिनी कार जैसे ऑल्टो और एस-प्रेसो के जून 2020 में 10,458 यूनिट बेचे गए हैं, जबकि कॉम्पैक्ट कार जैसे वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर, टूर एस की 26,696 यूनिट कारें बिकी हैं।

Maruti Suzuki Sales Report June 2020: मारुति सुजुकी की बिक्री में आई 53.7 प्रतिशत की कमी

मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा है कि कंपनी मूल्य श्रृंखला में सभी सदस्यों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकतम प्रयासों के साथ-साथ संयंत्रों के उत्पादन में लगातार वृद्धि की जा रही है।

Maruti Suzuki Sales Report June 2020: मारुति सुजुकी की बिक्री में आई 53.7 प्रतिशत की कमी

वित्तीय वर्ष 2020-21 में अप्रैल से जून के पहले तिमाही में कार निर्माता ने कुल 76,599 कारों की बिक्री की सूचना दी है। जबकि घरेलू बिक्री 66,165 यूनिट और 9,572 यूनिट का निर्यात किया गया है।

Maruti Suzuki Sales Report June 2020: मारुति सुजुकी की बिक्री में आई 53.7 प्रतिशत की कमी

कंपनी ने 12 मई, 2020 से अपनी मानेसर प्लांट में और 18 मई से अपने गुरुग्राम की प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया है। मारुति अपने निर्माण संयंत्रों में पोस्ट लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का पालन कर रही है।

Maruti Suzuki Sales Report June 2020: मारुति सुजुकी की बिक्री में आई 53.7 प्रतिशत की कमी

बता दें कि मारुति ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कस्टमर लॉयलिटी प्रोग्राम की शुरुआत की है जिसके तहत ग्राहकों को रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाएंगे। इन रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल मारुति के एक्सेसरीज, ओरिजिनल पार्ट्स, कार सर्विस और वारंटी को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki sales decline by 53.7 percent in June. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X