Maruti S-Presso Completes One Year: मारुति एस-प्रेसो ने पूरा किया एक साल, बिके 75,000 यूनिट

मारुति की मिनी एसयूवी एस-प्रेसो को लॉन्च हुए एक साल पूरे हो गए हैं। मारुति एस-प्रेसो को पिछले साल सितंबर महिंदे में लॉन्च किया गया था। चूंकि इस कार का डिजाइन और लुक एक एसयूवी के जैसा था इसलिए कंपनी ने इसे मिनी एसयूवी बताया था। लॉन्च के एक साल के भीतर मारुति एस-प्रेसो के 75,000 यूनिट की बिक्री कर ली गई है। यह कार कंपनी की हैचबैक रेंज में ऑल्टो के बाद सबसे अधिक पॉपुलर हो रही है।

Maruti S-Presso Completes One Year: मारुति एस-प्रेसो ने पूरा किया एक साल, बिके 75,000 यूनिट

मारुति एस-प्रेसो को कंपनी के एरीना डीलरशिप से बेचा जा रहा है। हालांकि, यह एक हैचबैक कार है लेकिन कंपनी ने इसमें कई ऐसे फीचर दिए हैं जो काफी मॉडर्न हैं। एस-प्रेसो को कंपनी के 5वीं जनरेशन के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस कार में हाई टेंसिल स्टील का इस्तेमाल किया गया है जो इसे अन्य कारों के मुकाबले 40 प्रतिशत अधिक मजबूती प्रदान करता है।

Maruti S-Presso Completes One Year: मारुति एस-प्रेसो ने पूरा किया एक साल, बिके 75,000 यूनिट

इसके अलावा इस कार में एसयूवी के जैसे ही हाई ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है। कार के अंदर डिजिटल स्पीडोमीटर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग पर ऑडियो और वॉइस कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, कार की कम कीमत के अनुसार ही कार में कम्फर्ट और फीचर्स दिए गए हैं, फिर भी यह एक परफेक्ट हैचबैक कार है।

Maruti S-Presso Completes One Year: मारुति एस-प्रेसो ने पूरा किया एक साल, बिके 75,000 यूनिट

मारुति एस-प्रेसो में ऑल्टो के10 का 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 68 बीएचपी का पॉवर व 90 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। मारुति एस-प्रेसो को 3.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। खास बात यह है कि यह कार मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स में भी उपलब्ध है।

Maruti S-Presso Completes One Year: मारुति एस-प्रेसो ने पूरा किया एक साल, बिके 75,000 यूनिट

मारुति एस-प्रेसो एआरएआई (ARAI) सर्टिफाइड 21.4 किमी/लीटर का माइलेज देती है। कंपनी ने बताया है कि लॉकडाउन के बाद लोगों की पसंद छोटी हैचबैक कारों की तरफ बढ़ी है। ऐसे में कंपनी ग्राहकों को हैचबैक कारों की विस्तृत रेंज प्रदान कर बाजार में अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है।

Maruti S-Presso Completes One Year: मारुति एस-प्रेसो ने पूरा किया एक साल, बिके 75,000 यूनिट

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कंपनी ने एस-प्रेसो पर 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया था, जिसके एस-प्रेसो की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। बता दें कि मारुति एरीना डीलरशिप के पिछले महीने तीन साल पूरे हो गए हैं। वहीं, रिटेल नेक्सा रिटेल चेन के भी पांच साल पूरे हो चुके हैं।

Maruti S-Presso Completes One Year: मारुति एस-प्रेसो ने पूरा किया एक साल, बिके 75,000 यूनिट

पिछले तीन सालों में एरिना रीटेल चैनल को पूरे देश में फैलाया गया है और अब पूरे देश में एरिना के 2,300 सेल्स आउटलेट सक्रिय हैं। इसी के साथ ही पूरे देश में मारुति सुजुकी एरिना के कुल 745 शोरूम भी मौजूद हैं। सुजुकी एरिना को साल 2017 में लॉन्च किया गया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki S-Presso completes one year details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X