मारुति सुजुकी ने नए सोशल पोस्ट में अन्य प्रतिस्पर्धी कंपनियों को दिया जवाब

आजकल कार कंपनियां सोशल मीडिया पर एक दूसरे को ताना मारती फिर रही है, हाल ही में टाटा मोटर्स ने ऐसे ही कंपनियों को चिढ़ाया है। मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अन्य प्रतिस्पर्धी कंपनियों को चिढ़ाया है।

Maruti Suzuki Responds To Tata Motors's Banter: मारुति सुजुकी ने नए सोशल पोस्ट में अन्य प्रतिस्पर्धी कंपनियों को दिया जवाब

पिछले कुछ समय से मारुति सुजुकी सोशल मीडिया पर ताना झेल रही थी, ऐसे में सभी कोई चुप कराने के लिए एक नया पोस्ट डाला है और खुद को भारत की सबसे लोकप्रिय ऑटोमोबाइल ब्रांड बताया है और उसके नीचे ट्रेंड के तहत लिखा गया है कि यह दावा निर्विवाद है।

Maruti Suzuki Responds To Tata Motors's Banter: मारुति सुजुकी ने नए सोशल पोस्ट में अन्य प्रतिस्पर्धी कंपनियों को दिया जवाब

यह समय इसलिए क्योकि कुछ समय पहले मारुति एस-प्रेसो की सेफ्टी रेटिंग सामने आई थी, इसे शून्य रेटिंग मिली थी, जिस पर टाटा मोटर्स ने मजे लेते हुए टूटे हुए एस-प्रेसो की फोटो डाली थी। इसके बाद मारुति ने भी जवाब दिया था अरु ग्लोबल एनकैप के दावों को नकारा था।

Maruti Suzuki Responds To Tata Motors's Banter: मारुति सुजुकी ने नए सोशल पोस्ट में अन्य प्रतिस्पर्धी कंपनियों को दिया जवाब

हालाँकि वैसे तो मारुति का यह पोस्ट किसी एक कंपनी के लिए नहीं है लेकिन इसे प्रतिस्पर्धी कंपनियों के लिए एक ताने के रूप में देखा जा सकता है। इस तरीके से कंपनी ने बतातें की कोशिश की है वह देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और खुद को लोकप्रिय बताया है।

Maruti Suzuki Responds To Tata Motors's Banter: मारुति सुजुकी ने नए सोशल पोस्ट में अन्य प्रतिस्पर्धी कंपनियों को दिया जवाब

सोशल मीडिया पर ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियों के इस झगड़े के मजे ले रहे हैं लेकिन कुछ लोग इसे बेवकूफी भरा बता रहे हैं। मारुति एस-प्रेसो का हाल ही में ग्लोबल एनकैप ने क्रैश टेस्ट किया है तथा इस कार को सेफ्टी के लिहाज से शून्य रेटिंग मिली है।

Maruti Suzuki Responds To Tata Motors's Banter: मारुति सुजुकी ने नए सोशल पोस्ट में अन्य प्रतिस्पर्धी कंपनियों को दिया जवाब

जिस वजह से अंतररष्ट्रीय स्तर पर इस कार और कंपनी की किरकिरी हुई है। इसके साथ ही मारुति के ग्राहक व कंपनी इससे खूब प्रभावित हुए हैं। भावी ग्राहकों में खराब संदेश ना जाएँ इस वजह से प्रेस स्टेटमेंट भी जारी करके मारुति एस-प्रेसो को एक सुरक्षित कार बताया था।

Maruti Suzuki Responds To Tata Motors's Banter: मारुति सुजुकी ने नए सोशल पोस्ट में अन्य प्रतिस्पर्धी कंपनियों को दिया जवाब

साथ ही यह भी कहा था कि इस कार में भारतीय नियमानुसार सारे अनिवार्य फीचर्स व उपकरण दिए गये हैं, लेकिन यह प्रतिस्पर्धी कंपनियों को मजाक उड़ाने से नहीं रोक पायी है। मारुति के साथ साथ ही लोग हुंडई व किया जैसे कंपनियों को भी ट्रोल कर रहे हैं जिनकी कारें भी इस टेस्ट को पास नहीं कर पायी है।

Maruti Suzuki Responds To Tata Motors's Banter: मारुति सुजुकी ने नए सोशल पोस्ट में अन्य प्रतिस्पर्धी कंपनियों को दिया जवाब

देश भर में इसके बार सुरक्षित कारों को लेकर बहस छिड़ चुकी है और सभी कंपनी अपनी तरफ से अपने मॉडलों को सुरक्षित बता रहे हैं। मारुति सुजुकी की बिक्री वर्तमान में बेहतरीन चल रही है और पिछले महीने कंपनी बिक्री में बड़ी दर्ज की गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Responds To Tata Motors's Banter. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 21, 2020, 15:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X