Maruti Suzuki Sales Report July 2020: मारुति ने जुलाई 2020 में बेचीं 1,08,064 कारें, 1.3% की बढ़त

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही जारी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया था कि कंपनी को इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कुल 249 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। मारुति सुजुकी ने इसी समयावधि में पिछले वित्तीय वर्ष में 1,435.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

Maruti Suzuki Sales Report July 2020: मारुति ने जुलाई 2020 में बेचीं 1,08,064 कारें, 1.3% की बढ़त

माना जा रहा है आने वाले कुछ महीनों में कंपनी की यह स्थिति पहले से बेहतर हो सकती है। पूरे देश में लॉकडाउन के बाद मई माह में कंपनी की रिटेल सेल एक बार फिर शुरू हुई थी और हालांकि कारों की बिक्री हुई, लेकिन जिस स्तर पर बिक्री होनी चाहिए वैसी नहीं हुई।

Maruti Suzuki Sales Report July 2020: मारुति ने जुलाई 2020 में बेचीं 1,08,064 कारें, 1.3% की बढ़त

जहां एक ओर भारत में ऑटो इंडस्ट्री रीटेल बाजार में अपनी रिकवरी की कोशिश कर रही है, वहीं मारुति सुजुकी ने पिछले माह कुल 1.3 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। मारुति सुजुकी ने जुलाई 2020 में कुल 1,08,064 कारों की बिक्री की है।

Maruti Suzuki Sales Report July 2020: मारुति ने जुलाई 2020 में बेचीं 1,08,064 कारें, 1.3% की बढ़त

यह बिक्री जून 2020 के मुकाबले 88.2 प्रतिशत ज्यादा है, वहीं पिछले साल जुलाई 2019 के मुकाबले 1.1 प्रतिशत कम है। जहां मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में 1,00,000 वाहनों की बिक्री की है, वहीं ओईएम सप्लाई में 1,307 और 6,757 यूनिट वाहनों को निर्यात किया है।

Maruti Suzuki Sales Report July 2020: मारुति ने जुलाई 2020 में बेचीं 1,08,064 कारें, 1.3% की बढ़त

आपको बता दें कि हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपने सीएनजी-पोर्टफोलियो के बढ़ाया है और साथ ही आने वाले कुछ समय में मारुति एस-क्रॉस के पेट्रोल वैरिएंट को लॉन्च किया जाना है। इसके पहले कंपनी ने विटारा ब्रेजा के फेसलिफ्ट वैरिएंट को लॉन्च किया था।

Maruti Suzuki Sales Report July 2020: मारुति ने जुलाई 2020 में बेचीं 1,08,064 कारें, 1.3% की बढ़त

इसके साथ ही मारुति सुजुकी ने अपनी क्रॉसओवर एसयूवी मारुति इग्निस और कॉम्पैक्ट सेडान मारुति डिजायर फेसलिफ्ट वैरिएंट भी लॉन्च किया था। पिछले साल के सेकेंड हाफ में कंपनी ने अपनी बजट हैचबैक मारुति एस-प्रेसो और एसयूवी एक्सएल6 को भी लॉन्च किया था।

Maruti Suzuki Sales Report July 2020: मारुति ने जुलाई 2020 में बेचीं 1,08,064 कारें, 1.3% की बढ़त

जुलाई 2020 में मारुति की छोटी कारें जैसे एस-प्रेसो की बिक्री ज्यादा हुई है। पिछले माह एस-प्रेसो की कुल 17,258 यूनिट बेची गईं हैं, जबकि वैगनआर, स्विफ्ट, सिलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर एस की कुल 51,529 यूनिट बेची गई हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Record 1.3 Percent Growth In July 2020 Sales Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, August 1, 2020, 12:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X