Maruti Suzuki October Production: अक्टूबर में मारुति सुजुकी के उत्पादन में आई 53 प्रतिशत की बढ़त

मारुति सुजुकी ने हाल ही में जानकारी दी है कि कंपनी का उत्पादन अक्टूबर 2020 में 182,490 यूनिट रहा है, पिछले साल के मुकाबले इसमें 52।9 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। मारुति की बिक्री लगातार बेहतर हो रही है जिसक सीधा असर कंपनी के उत्पादन पर भी दिखाई पड़ रहा है।

Maruti Suzuki October Production: अक्टूबर में मारुति सुजुकी के उत्पादन में आई 53 प्रतिशत की बढ़त

मारुति सुजुकी ने पिछले साल अक्टूबर में 119,337 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया था। वहीं पैसेंजर वाहनों का उत्पादन पिछले साल के 86,986 यूनिट के मुकाबले 135,935 यूनिट रहा है। छोटी कारों जैसे अल्टो व एस-प्रेसो का उत्पादन 51.4 प्रतिशत अधिक 31,779 यूनिट रहा है।

Maruti Suzuki October Production: अक्टूबर में मारुति सुजुकी के उत्पादन में आई 53 प्रतिशत की बढ़त

वहीं कॉम्पैक्ट कारों की बात करें तो वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर जिसे वाहनों का उत्पदन अक्टूबर 2019 के 64,079 यूनिट के मुकाबले 102,666 यूनिट रहा है। इसके साथ यूवी सेगमेंट के उत्पादन में 21.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, इसमें जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस, ब्रेजा शामिल है।

Maruti Suzuki October Production: अक्टूबर में मारुति सुजुकी के उत्पादन में आई 53 प्रतिशत की बढ़त

यह पिछले साल 22,736 यूनिट के मुकाबले बीते महीने 27,665 यूनिट रही है। वहीं कंपनी के लाइट कमर्शियल वाहन सुपर कैरी के उत्पादन में भी दहाई की बढ़त दर्ज की गयी है तथा यह 2,736 यूनिट रही है। देश में नवंबर में दिवाली की वजह से भी कंपनी ने अधिक वाहनों का उत्पादन किया है।

Maruti Suzuki October Production: अक्टूबर में मारुति सुजुकी के उत्पादन में आई 53 प्रतिशत की बढ़त

सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) ने गुजरात के हंसलपुर में अपने प्लांट नंबर -3 का निर्माण पूरा कर लिया है। एसएमजी ने अब अप्रैल 2021 से कमर्शियल मैन्युफेक्चरिंग ऑपरेशन शुरू करने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। यहाँ पर मांग के अनुसार ही उत्पादन किया जाएगा।

Maruti Suzuki October Production: अक्टूबर में मारुति सुजुकी के उत्पादन में आई 53 प्रतिशत की बढ़त

बात करें बिक्री की तो अक्टूबर 2020 में मारुति सुजुकी ने पैसेंजर व्हीकल की 163,656 यूनिट बेची हैं, कंपनी ने इस माह 17।6 प्रतिशत की इयर-ऑन-इयर और 10.64 प्रतिशत की मंथ-ऑन-मंथ बढ़ोत्तरी दर्ज की है। कंपनी की छोटी हैचबैक कार ऑल्टो और एस-प्रेसो की बीते माह 28,462 यूनिट बेची गई हैं।

Maruti Suzuki October Production: अक्टूबर में मारुति सुजुकी के उत्पादन में आई 53 प्रतिशत की बढ़त

वहीं कॉम्पैक्ट हैचबैक वैगनआर, स्विफ्ट और सेलेरियो जैसी कारों के कुल 95,067 यूनिट्स की बिक्री की गई है। वैगन आर, स्विफ्ट और बलेनो को लगातार मांग बढ़ने का फायदा मिलता है। मारुति की सेडान कार मारुति सियाज की 1,422 यूनिट्स बेची गई हैं।

Maruti Suzuki October Production: अक्टूबर में मारुति सुजुकी के उत्पादन में आई 53 प्रतिशत की बढ़त

कंपनी ने बीते माह जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस और ब्रेजा जैसी कारों की कुल 25,396 यूनिट बेची हैं। वहीं बीते साल इस माह में मारुति ने यूटिलिटी कारों की कुल 23,108 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल कंपनी ने 9.9 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। वहीं कंपनी की वैन ईको की इस माह 13,309 यूनिट्स की बिक्री की गई हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki production increased 53% in October. Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 9, 2020, 17:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X