Maruti Sales Analysis November 2020: मारुति की बिक्री में स्विफ्ट रही अव्वल, जानें मॉडल अनुसार बिक्री

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने नवंंबर माह में हुई अपनी बिक्री के आंकडे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने बीते माह 1,35,775 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। इस साल नवंबर में कंपनी की बिक्री में इयर-ऑन-इयर स्तर पर 2 प्रतिशत औक मंथ-ऑन-मंथ स्तर पर 17 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

Maruti Sales Analysis November 2020: मारुति की बिक्री में स्विफ्ट रही अव्वल, जानें मॉडल अनुसार बिक्री

मारुति सुजुरी ने नवंबर 2019 में जहां 1,39,133 यूनिट पैसेंजर कारों की बिक्री की थी, वहीं अक्टूबर 2020 में कंपनी ने 1,63,656 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी। नवंबर 2020 में मारुति सुजुकी की मॉडल वाइस बिक्री की बात करें तो बीते माह मारुति की स्विफ्ट हैचबैक ने सभी को पीछे कर दिया है।

Maruti Sales Analysis November 2020: मारुति की बिक्री में स्विफ्ट रही अव्वल, जानें मॉडल अनुसार बिक्री

मारुति ने बीते माह इसे हैचबैक की कुल 18,498 यूनिट बेची है। हालांकि बीते माह पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री में 4 प्रतिशत की कमी आई है। नवंबर 2019 में कंपनी ने इस कार की 19,314 यूनिट बेची थी। मंथ-ऑन-मंथ बिक्री की बात करें तो अक्टूबर 2020 में इसकी 24,589 यूनिट बेची गई थीं।

Maruti Sales Analysis November 2020: मारुति की बिक्री में स्विफ्ट रही अव्वल, जानें मॉडल अनुसार बिक्री

इसके हिसाब से बीते में इस कार की बिक्री में 25 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं दूसरे नंबर पर कंपनी की बलेनो प्रीमियम हैचबैक रही, जिसके बीते माह 17,872 यूनिट बेचे गए हैं। वहीं नवंबर 2019 में इस कार के 18,047 यूनिट और अक्टूबर 2020 में इसके 21,971 यूनिट बेचे गए थे।

Maruti Sales Analysis November 2020: मारुति की बिक्री में स्विफ्ट रही अव्वल, जानें मॉडल अनुसार बिक्री

Year-on-Year Table Code:

Rank Model Nov'20 Nov'19 Growth (%)
1 Maruti Swift 18,498 19,314 -4
2 Maruti Baleno 17,872 18,047 -1
3 Maruti Wagonr 16,256 14,650 11
4 Maruti Alto 15,321 15,086 2
5 Maruti Dzire 13,536 17,659 -23
6 Maruti Eeco 11,183 10,162 10
7 Maruti Ertiga 9,557 7,537 27
8 Maruti Vitara Brezza 7,838 12,033 -35
9 Maruti S-Presso 7,018 11,220 -37
10 Maruti Celerio 6,533 6,651 -2
11 Maruti Ignis 3,935 1,692 133
12 Maruti XL6 3,338 2,195 54
13 Maruti S-Cross 2,877 1,439 100
14 Maruti Ciaz 1,870 1,448 29
15 Maruti Gypsy 93 - -
Total 1,35,775 1,39,133 -2

MOST READ: रजनीकांत लेम्बोर्गिनी उरुस चलाते आए नजर, तस्वीरें हुई वायरल

Maruti Sales Analysis November 2020: मारुति की बिक्री में स्विफ्ट रही अव्वल, जानें मॉडल अनुसार बिक्री

तीसरे नंबर पर कंपनी की सबसे लोकप्रिय हैचबैक मारुति वैगनआर रही है और इसके बीते माह 16,256 यूनिट बेचे गए हैं, जबकि नवंबर 2019 में कंपनी ने इसके 14,650 यूनिट बेचे थे। पिछले साल के मुकाबले इस साल कंपनी बिक्री में 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Maruti Sales Analysis November 2020: मारुति की बिक्री में स्विफ्ट रही अव्वल, जानें मॉडल अनुसार बिक्री

Month-on-Month Table Code:

Rank Model Nov'20 Oct'20 Growth (%)
1 Maruti Swift 18,498 24,589 -25
2 Maruti Baleno 17,872 21,971 -19
3 Maruti Wagonr 16,256 18,703 -13
4 Maruti Alto 15,321 17,850 -14
5 Maruti Dzire 13,536 17,675 -23
6 Maruti Eeco 11,183 13,309 -16
7 Maruti Ertiga 9,557 7,748 23
8 Maruti Vitara Brezza 7,838 12,087 -35
9 Maruti S-Presso 7,018 10,612 -34
10 Maruti Celerio 6,533 7,574 -14
11 Maruti Ignis 3,935 4,555 -14
12 Maruti XL6 3,338 2,439 39
13 Maruti S-Cross 2,877 2,526 14
14 Maruti Ciaz 1,870 1,422 32
15 Maruti Gypsy 93 596 -84
Total 1,35,775 1,63,656 -17

MOST READ: मिड-साइज एसयूवी सेल्स नवंबर 2020: हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, महिंद्रा स्कॉर्पियो

Maruti Sales Analysis November 2020: मारुति की बिक्री में स्विफ्ट रही अव्वल, जानें मॉडल अनुसार बिक्री

कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक मारुति ऑल्टो की बात करें तो बीते माह कंपनी ने इस कार की 15,321 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी माह कंपनी ने इस कार की 15,086 यूनिट की बिक्री की थी। बीते साल के मुकाबले इस साल इसकी बिक्री में 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Maruti Sales Analysis November 2020: मारुति की बिक्री में स्विफ्ट रही अव्वल, जानें मॉडल अनुसार बिक्री

वहीं कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान मारुति डिजायर की बात करें तो मारुति ने बीते माह इस कार की 13,536 यूनिट कारें बेची हैं, जबकि बीते साल इसी माह में इस कार की 17,659 यूनिट कारें बेची गईं थीं। पिछले साल के मुकाबले इस साल इसकी बिक्री में 23 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Model Wise Sales November Swift Baleno Alto Wagon R Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 4, 2020, 13:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X