मारुति सुजुकी अनुमति मिलने के बावजूद भी शायद ही खोलेगी मानसेर प्लांट, जाने क्या है कारण

देश में लॉकडाउन का समय चल रहा है लेकिन अब लंबा समय बीत जाने के बाद सरकार ने इसमें ढील देना शुरू कर दिया है। मारुति सुजुकी को हाल ही में हरियाणा सरकार ने मानेसर स्थित प्लांट में ऑपरेशन शुरू करने की इजाजत दी थी।

मारुति सुजुकी मानसेर प्लांट ऑपरेशन शायद ही शुरू करेगी जानकारी

हालांकि इस पर मारुति सुजुकी का कहना है कि वे ऑपरेशन तभी शुरू करेंगे जब वे उत्पादन लगातार कर सके तथा बिक्री कर सके, जो कि देश में ऐसे संकट की घड़ी में मुमकिन नहीं लग रही है। जिस वजह से ऑपरेशन शायद ही शुरू किया जाएगा।

मारुति सुजुकी मानसेर प्लांट ऑपरेशन शायद ही शुरू करेगी जानकारी

गुरुग्राम प्रशासन ने कंपनी को मानेसर, हरियाणा स्थित प्लांट में लिमिटेड ऑपरेशन शुरू करने की इजाजत दे दी है। मारुति सुजुकी अब सिंगल शिफ्ट में उत्पादन शुरू कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी 50 वाहन चला सकती है, इसकी भी इजाजत दे दी गयी है।

मारुति सुजुकी मानसेर प्लांट ऑपरेशन शायद ही शुरू करेगी जानकारी

मानेसर प्लांट में तीन शिफ्ट व तीन असेम्बली फैसिलिटी के साथ प्रति वर्ष 8,80,000 वाहन उत्पादन की क्षमता है, इस प्लांट में कंपनी अल्टो, स्विफ्ट व डिजायर सहित कुछ अन्य मॉडल का निर्माण करती है, जो कि कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल है।

मारुति सुजुकी मानसेर प्लांट ऑपरेशन शायद ही शुरू करेगी जानकारी

माना जा रहा है कि मानेसर प्लांट में निर्मित की जाने वाली कुछ वाहन को उन उपकरण व पार्ट्स की जरुरत होती है जो कि कंपनी के अन्य दूसरे प्लांट में बनाये जाते है। जैसे कि कंपनी के मारुति के गुरुग्राम प्लां को अभी खोला नहीं जा सकता है।

मारुति सुजुकी मानसेर प्लांट ऑपरेशन शायद ही शुरू करेगी जानकारी

इसके साथ ही परेशानी वाली बात यह है कि कंपनी को सिर्फ 600 कर्मचारियों के साथ काम करने की इजाजत दी गयी है, जबकि 4696 कर्मचारी की इजाजत मांगी गयी थी, जो कि प्लांट को आसानी से चलाने के लिए बहुत कम है।

मारुति सुजुकी मानसेर प्लांट ऑपरेशन शायद ही शुरू करेगी जानकारी

इसके साथ ही कंपनी को दिए गए आर्डर में यह भी कहा गया है कि उनके अलावा और कोई अन्य उत्पादन/सर्विस एक्टिविटी की इजाजत नहीं है जो कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन के समय में जिन्हें इजाजत मिली है।'

मारुति सुजुकी मानसेर प्लांट ऑपरेशन शायद ही शुरू करेगी जानकारी

इस बारें में मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने भी कहा है कि 'हम उत्पादन तब शुरू करेंगे जब लगातार उत्पादन व बिक्री कर सके, जो कि वर्तमान समय में मुमकिन नहीं है।' ऐसे में कंपनी ने शायद ही उत्पदान शुरू करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti May Not Open Manesar Facility Despite Getting The Nod।Read in Hindi।
Story first published: Thursday, April 23, 2020, 12:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X