Maruti Suzuki Car Subscription Scheme: मारुति ने दो नए शहरों में की कार सब्सक्रिप्शन स्कीम की शुरूआत

मारुति सुजुकी ने आज हैदराबाद और पुणे में कार सब्सक्रिप्शन सेवा की शुरूआत कर दी है। इस सब्सक्रिप्शन योजना की शुरूआत माइल्स ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी के सहयोग से की गई है। कंपनी ने बताया है कि इस सेवा को चरणबद्ध तरीके से अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा।

Maruti Suzuki Car Subscription Program: मारुति ने की कार सब्सक्रिप्शन स्कीम की शुरूआत, जानें

मारुति सब्सक्रिप्शन योजना के तहत मारुति एरीना डीलरशिप से स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा और अर्टिगा को चुना जा सकता है, जबकि नेक्सा डीलरशिप से बलेनो, सियाज और एक्सएल6 को सब्सक्रिप्शन के तहत लिया जा सकता है।

Maruti Suzuki Car Subscription Program: मारुति ने की कार सब्सक्रिप्शन स्कीम की शुरूआत, जानें

इस योजना के तहत सभी वाहनों पर 12, 18, 24, 30, 36, 42 और 48 महीनों का सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इस प्लान में 17,600 रुपये की शुरूआती कीमत पर सब्सक्रिप्शन होती है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट एलएक्सआई की पुणे में सब्सक्रिप्शन चार्ज 17,600 रुपये प्रति महीने है।

Maruti Suzuki Car Subscription Program: मारुति ने की कार सब्सक्रिप्शन स्कीम की शुरूआत, जानें

वहीं, हैदराबाद में स्विफ्ट एलएक्सआई को 18,350 रुपये प्रति महिने के शुल्क पर सब्सक्राइब किया जा सकता है। वाहन के सब्सक्रिप्शन पर डाउन पेमेंट नहीं लिया जा रहा है। सब्सक्रिप्शन अवधि के समाप्त होने के बाद ग्राहकों को बायबैक विकल्प से कार खरीद सकते हैं।

Maruti Suzuki Car Subscription Program: मारुति ने की कार सब्सक्रिप्शन स्कीम की शुरूआत, जानें

बता दें कि मारुति ने हाल ही में एसक्रॉस के बीएस6 वैरिएंट को लॉन्च किया है। एस-क्राॅस पेट्रोल के बेस वैरिएंट की कीमत 8.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि टॉप एन्ड वैरिएंट की कीमत 12.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हैं।

Maruti Suzuki Car Subscription Program: मारुति ने की कार सब्सक्रिप्शन स्कीम की शुरूआत, जानें

5 अगस्त को लॉन्च के बाद मारुति एसक्रॉस के 2,500 यूनिट की बुकिंग हो चुकी है। इसे कंपनी की नेक्सा वेबसाईट या देश भर के नेक्सा डीलरशिप पर जाकर 11,000 रुपये की अग्रिम राशि में बुक किया जा सकता है।

Maruti Suzuki Car Subscription Program: मारुति ने की कार सब्सक्रिप्शन स्कीम की शुरूआत, जानें

नए मारुति एसक्रॉस में इंजन के अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम, सामने दो एयरबैग, क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राईवर सीट के लिए हाईट एडजस्टमेंट की सुविधा, लेदर अपहोस्ल्ट्री और पहली बार कलर एमआईडी दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki introduces car subscription plan in Pune and Hyderabad. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X