Maruti Suzuki Customer Loyalty Program: मारुति सुजुकी ने पेश किया लॉयलिटी प्रोग्राम, जानें

लॉकडाउन खत्म होते ही सेल्स बढ़ने के मारुति सुजुकी हरसंभव प्रयास कर रही है। मारुति सुजुकी ने ग्राहकों को आसान किस्तों में नई कार उपलब्ध कराने के लिए एचडीएफसी और आईसीआईसीआई जैसे बैंकों से साझेदारी की है। वहीं अब कंपनी ग्राहकों के लिए लॉयलिटी प्रोग्राम लेकर आई है जिसके तहत ग्राहकों को रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाएंगे।

Maruti Suzuki Customer Loyalty Program: मारुति सुजुकी ने पेश किया लॉयलिटी प्रोग्राम, जानें क्या मिलेंगे फायदे

इन रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल मारुति के एक्सेसरीज, ओरिजिनल पार्ट्स, कार सर्विस और वारंटी को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। इस प्रोग्राम के तहत मारुति ने ग्राहकों को चार लॉयलिटी वर्ग, मेंबर, सिल्वर, गोल्ड, प्लैटिनम में बांटा है। प्रत्येक लॉयलिटी वर्ग ग्राहकों को निर्धारित ऑफर व डिस्काउंट उपलब्ध कराएंगे।

Maruti Suzuki Customer Loyalty Program: मारुति सुजुकी ने पेश किया लॉयलिटी प्रोग्राम, जानें क्या मिलेंगे फायदे

मारुति सुजुकी रिवॉर्ड एरीना, नेक्सा और ट्रूवैल्यू डीलरशिप से बेचे जाने वाले सभी कारों पर लागू होगा। मारुति चलाए जा रहे ऑटोकार्ड और माय नेक्सा ऑफर को भी रिवॉर्ड प्रोग्राम में बदल दिया गया है।

Maruti Suzuki Customer Loyalty Program: मारुति सुजुकी ने पेश किया लॉयलिटी प्रोग्राम, जानें क्या मिलेंगे फायदे

मारुति सुजुकी लॉयलिटी प्रोग्राम पूरी तरह से कैशलेस है और इसमें सभी जानकारियां ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर साझा की जाएंगी। लॉयलिटी प्रोग्राम का लाभ मारुति से सभी डीलरशिप पर उठाया जा सकता है।

Maruti Suzuki Customer Loyalty Program: मारुति सुजुकी ने पेश किया लॉयलिटी प्रोग्राम, जानें क्या मिलेंगे फायदे

मारुति सुजुकी अपने कारों पर 100 प्रतिशत ऑनरोड फंडिंग दे कर रही है जिसके तहत ग्राहकों को कार खरीदते समय डाउन पेमेंट आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा 'बाय-नाउ-एंड-पे-लेटर' जैसे स्कीम भी लाए गए हैं जिसके तहत दो महीने बाद ईएमआई की शुरूआत की जा सकती है।

Maruti Suzuki Customer Loyalty Program: मारुति सुजुकी ने पेश किया लॉयलिटी प्रोग्राम, जानें क्या मिलेंगे फायदे

इसके अलावा 'सेटअप' ईएमआई का भी विकल्प दिया जा रहा है जिसमे 6 महीनों के बाद एकमुश्त ईएमआई की राशि का भुगतान किया जा सकता है। बता दें कि मारुति सुजुकी ने हाल ही में एस-प्रेसो के बीएस6 सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है।

Maruti Suzuki Customer Loyalty Program: मारुति सुजुकी ने पेश किया लॉयलिटी प्रोग्राम, जानें क्या मिलेंगे फायदे

एसप्रेसो में फैक्ट्री फिटेड 55 लीटर का सीएमजी किट लगाया गया है। मारुति एस-प्रेसो सीएनजी प्रति किलो सीएनजी पर 31.2 किलोमीटर की माइलेज देती है। मिशन ग्रीन मिलियन के तहत कंपनी अपने सीएनजी पोर्टफोलियो में विस्तार कर रही है और आने वाले कुछ सालों में कई नए सीएनजी मॉडलों को लॉन्च कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki introduces loyalty program for new customers details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 24, 2020, 14:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X