Maruti Suzuki Car Lease Scheme: मारुति ने लाॅन्च की कार लीज स्कीम, अब किराए पर मिलेगी कार

मारुति सुजुकी ने कारों को लीज पर देने की नई स्कीम शुरू की है। इसके लिए मारुति ने वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी ओरिक्स के साथ समझौता किया है। इस स्कीम के तहत मारुति एरीना के तहत बेचे जाने वाली कारों जैसे मारुति स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा और अर्टिगा को लीज पर उपलब्ध किया जाएगा।

Maruti Suzuki Car Lease Scheme: मारुति ने लाॅन्च की कार लीज स्कीम, अब किराए पर मिलेगी कार

इसमें मारुति नेक्सा के डीलरशिप से बिकने वाली कारों को भी शामिल किया गया है। नेक्सा डीलरशिप से मारुति बलेनो, सियाज और एक्सएल 6 को शामिल किया गया है। फिलहाल लीज सर्विस केवल गुरुग्राम और बेंगलुरु में लागू किया गया है। मारुति कार लीज सर्विस एक सब्सक्रिप्शन प्लान के तौर पर काम करेगा जिसमे ग्राहक सुविधानुसार 24 महीने, 36 महीने और 48 महीने के सब्सक्रिप्शन प्लान का विकल्प चुन सकते हैं।

Maruti Suzuki Car Lease Scheme: मारुति ने लाॅन्च की कार लीज स्कीम, अब किराए पर मिलेगी कार

किसी भी सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत 18,000 किलोमीटर की सीमा तक की गई है। अगर कार इससे अधिक चलती है तो 7 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त किराया लिया जाएगा।

Maruti Suzuki Car Lease Scheme: मारुति ने लाॅन्च की कार लीज स्कीम, अब किराए पर मिलेगी कार

बता दें, मारुति ने जून की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट में कंपनी ने बताया है कि जून 2020 में कारों की बिक्री में 53.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,300 यूनिट कारों की बिक्री की गई है।

Maruti Suzuki Car Lease Scheme: मारुति ने लाॅन्च की कार लीज स्कीम, अब किराए पर मिलेगी कार

मारुति ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसे मिनी कारों के जून 2020 में 10,458 यूनिट बेचे गए हैं, जबकि वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर एस जैसे कॉम्पैक्ट कारों के 26,696 यूनिट बेचे गए हैं।

Maruti Suzuki Car Lease Scheme: मारुति ने लाॅन्च की कार लीज स्कीम, अब किराए पर मिलेगी कार

वित्तीय वर्ष 2020-21 के पहले तिमाही (अप्रैल से जून) में कार निर्माता ने कुल 76,599 कारों की बिक्री की सूचना दी है। जबकि घरेलू बिक्री 66,165 यूनिट और 9,572 यूनिट का निर्यात किया गया है।

Maruti Suzuki Car Lease Scheme: मारुति ने लाॅन्च की कार लीज स्कीम, अब किराए पर मिलेगी कार

मारुति ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कस्टमर लॉयलिटी प्रोग्राम की शुरुआत की है जिसके तहत ग्राहकों को रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाएंगे। इन रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल मारुति के एक्सेसरीज, ओरिजिनल पार्ट्स, कार सर्विस और वारंटी को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki introduces car lease scheme in Gurugram and Bengaluru details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 3, 2020, 11:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X