Maruti Gujarat Plant Production: मारुति सुजुकी गुजरात प्लांट में दस लाखों कारों का उत्पादन हुआ पूरा

देश की सबसे बड़ी कर निर्माता मारुति सुजुकी ने गुजरात प्लांट से दस लाखवीं कार का उत्पादन पूरा कर लिया है, कंपनी ने दस लाखवें यूनिट के रूप में बलेनो का उत्पादन किया है। यह इस आकड़े तक पहुँचने वाली कंपनी की सबसे तेज फैक्ट्री बन गयी है, यह आकड़ा 3 साल 9 महीने में पूरा किया गया है।

Maruti Suzuki's Gujarat Plant Production: मारुति सुजुकी ने गुजरात प्लांट में दस लाखों कारों का उत्पादन किया पूरा

मारुति सुजुकी के गुजरात प्लांट की बात करें तो यहाँ उत्पादन फरवरी 2017 में शुरू किया गया था तथा बलेनो पहली मॉडल थी जिसका उत्पादन यहाँ किया गया था। इसके बाद जनवरी 2018 में स्विफ्ट का उत्पादन शुरू किया गया और मार्च 2018 महीने में यहाँ बाहरी बाजार के लिए कार का उत्पादन शुरू किया गया।

Maruti Suzuki's Gujarat Plant Production: मारुति सुजुकी ने गुजरात प्लांट में दस लाखों कारों का उत्पादन किया पूरा

इसके बाद जनवरी 2019 आते आते बी प्लांट व पॉवरट्रेन प्लांट में ऑपरेशन शुरू किया गया। मारुति सुजुकी की इस गुजरात प्लांट को 126.8 बिलियन के निवेश से बनाया गया है और मार्च 2020 तक यह प्लांट करीब 1,800 लोगों को रोजगार देती है जो कि उस इलाके के लिए बहुत ही बेहतर है।

Maruti Suzuki's Gujarat Plant Production: मारुति सुजुकी ने गुजरात प्लांट में दस लाखों कारों का उत्पादन किया पूरा

कोरोना लॉकडाउन के बाद यहाँ 25 मई से उत्पादन शुरू किया गया है। यहाँ मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की कारों का कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर उत्पादन किया जाता है। वर्तमान में मारुति के दो प्लांट मानेसर व गुरुग्राम में स्थित है तथा अधिकतर मॉडलों का उत्पादन वाहन किया जाता है।

Maruti Suzuki's Gujarat Plant Production: मारुति सुजुकी ने गुजरात प्लांट में दस लाखों कारों का उत्पादन किया पूरा

हालाँकि कुछ समय पहले खबर आई थी कि कंपनी गुरुग्राम प्लांट को दूसरी जगह पर शिफ्ट कर सकती है तथा इसके लिए तीन जगह जमीन देखा गया है। हरियाणा सरकार ने मारुति सुजुकी को कुल तीन जगह पर जमीन दिखाई है जिसमें से जल्द ही एक को फाइनल किया जाना है।

Maruti Suzuki's Gujarat Plant Production: मारुति सुजुकी ने गुजरात प्लांट में दस लाखों कारों का उत्पादन किया पूरा

यह अपने अंतिम चरण में पहुँच चुकी है और आने वाले साल में यहाँ निर्माण शुरू किया जा सकता है। गुरुग्राम प्लांट शहर में होने की वजह से आये दिन ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है तथा अब आस-पास रिहायशी इलाके होने की वजह से काम करना भी मुशिकल हो गया है।

Maruti Suzuki's Gujarat Plant Production: मारुति सुजुकी ने गुजरात प्लांट में दस लाखों कारों का उत्पादन किया पूरा

इस प्लांट से करीब 15,000 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है। मारुति का गुरुग्राम प्लांट करीब 300 एकड़ में फैला हुआ है, हालांकि शहर बढ़ने के साथ कंपनी को इतनी जगह में काम करना मुश्किल हो रहा है। मारुति करीब पिछले एक साल से सरकार से प्लांट को बढ़ाने पर बात कर रही है।

Maruti Suzuki's Gujarat Plant Production: मारुति सुजुकी ने गुजरात प्लांट में दस लाखों कारों का उत्पादन किया पूरा

कंपनी करीब 700 - 1000 एकड़ के रेंज में जगह देख रही है तथा सरकार द्वारा दिए गये विकल्प पर विचार कर रही है। कंपनी के इस प्लांट से शिफ्ट करने को टाला नहीं जा सकता है। मारुति ने बताया कि वह बड़ी जगह पर शिफ्ट होने वाले हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki's Gujarat Plant Production. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 22, 2020, 13:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X