Maruti Suzuki Future Plans For India: मारुति सुजुकी अगले दो सालों में कई कारें भारत में करेगी लॉन्च

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अगले माह अपनी एसयूवी मारुति सुजुकी एस-क्रॉस के पेट्रोल वैरिएंट को लॉन्च करने वाली है। हाल ही इस कार के वैरिएंट और कलर को लेकर कुछ जानकारियां सामने आईं थीं।

Maruti Suzuki Future Plans For India: मारुति सुजुकी अगले दो सालों में कई कारें भारत में करेगी लॉन्च

अब कंपनी के बारे में कुछ नई जानकारियां सामने आ रही हैं। एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार कंपनी आने वाले दो सालों में भारत में कुछ नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इन कारों में सबसे महत्वपूर्ण मारुति की एक्सएल5 और मारुति जिम्नी का नाम है।

Maruti Suzuki Future Plans For India: मारुति सुजुकी अगले दो सालों में कई कारें भारत में करेगी लॉन्च

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी की एक्सएल5 को अब तक कई बार रोड टेस्ट के दौरान देखा जा चुका है और यह मौजूदा समय में कंपनी की पाइपलाइन में है। मारुति एक्सएल5 वैगन-आर पर आधारित हैचबैक कार है, जिसे 3-रो सीटिंग के साथ पेश किया जाएगा।

Maruti Suzuki Future Plans For India: मारुति सुजुकी अगले दो सालों में कई कारें भारत में करेगी लॉन्च

इसके अलावा मारुति सुजुकी अपनी ऑफरोडर जिम्नी और एक अन्य एसयूवी पर भी काम कर रही हैं। जहां मारुति जिम्नी को महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा के मुकाबले में उतारा जाएगा, वहीं कंपनी की नई सब-4-मीटर एसयूवी को हुंडई क्रेटा के मुकाबले पेश किया जाएगा।

Maruti Suzuki Future Plans For India: मारुति सुजुकी अगले दो सालों में कई कारें भारत में करेगी लॉन्च

इसके अलावा रिपोर्ट में यह जानकारी भी सामने आई है कि मारुति सुजुकी एक इलेक्ट्रिक हैचबैक कार पर भी काम कर रही है और साथ ही एक नई 800 सीसी कार पर भी काम जारी है, जो कि कंपनी की मौजूदा मारुति सुजुकी ऑल्टो को रिप्लेस करेगी।

Maruti Suzuki Future Plans For India: मारुति सुजुकी अगले दो सालों में कई कारें भारत में करेगी लॉन्च

मौजूदा समय की बात करें तो कंपनी अपनी एस-क्रॉस को अगले माह पेट्रोल वैरिएंट में लॉन्च करेगी। इसके साथ ही जानकारी सामने आई है कि मारुति सुजुकी एस-क्रॉस के डीजल वैरिएंट को भी लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि मारुति कुछ अन्य कारों को डीजल इंजन के साथ किया जाएगा।

Maruti Suzuki Future Plans For India: मारुति सुजुकी अगले दो सालों में कई कारें भारत में करेगी लॉन्च

रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी की इन कारों में सियाज, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और एक्सएल6 का नाम शामिल है, जिन्हें बीएस6 उत्सर्जन मानकों पर आधारित 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Future Plans For India Includes Jimny, XL5 And One SUV Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 30, 2020, 18:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X