मारुति सुजुकी बनी गरीबों की संकटमोचक, इस तरह कर रही है लोगों की मदद

मारुति सुजुकी देश में कोरोना के समय में अपने कर्मचारियों तथा हरियाणा प्लांट के आस पास के लोगों का ध्यान रख रही है तथा इसके लिए कंपनी ढेरो कदम उठा रही है ताकि लॉकडाउन के दौरान किसी को कोई समस्या ना हो।

मारुति सुजुकी राहत कार्य गुरुग्राम हरियाणा लॉकडाउन जानकारी

मारुति सुजुकी स्थानीय प्रशासन व सरकार के निर्देशों व सहयोग से कोरोना से लड़ रही है। कंपनी अपनी सभी तरह के संसाधनों का उपयोग कर इस लड़ाई में भागीदार बन रही है। मारुति सुजुकी ने अब अपने राहत कार्यको दुगुना कर दिया है।

मारुति सुजुकी राहत कार्य गुरुग्राम हरियाणा लॉकडाउन जानकारी

मारुति सुजुकी गुरुग्राम व मानेसर प्लांट के आस-पास रहने वाले मजदुर तथा छात्रों के लिए प्रतिदिन अपने प्लांट के किचन में खाना बना रही है तथा बांट रही है। कंपनी रोज 5400 फ़ूड पैकेट रोज लंच व डिनर के लिए बांटती है।

मारुति सुजुकी राहत कार्य गुरुग्राम हरियाणा लॉकडाउन जानकारी

कंपनी ने पिछले तीन हफ़्तों में अब तक 1।2 लाख फूड पैकेट का वितरण कर चुकी है तथा यह लगातार जारी है। इसके साथ ही कंपनी गुरुग्राम प्रशासन की सहायता से हर दिन 500 पैकेट सूखे राशन भी बांट रही है।

मारुति सुजुकी राहत कार्य गुरुग्राम हरियाणा लॉकडाउन जानकारी

इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के साथ मिलकर इन सूखे राशन को आस पास के गाँवों में दिया जा रहा है, इनमें रोजाना उपयोग किये जाने वाले सामान जैसे चावल, आटा, तेल, शक्कर, साबुन आदि शामिल है। कंपनी ने तीन हफ़्तों में अब तक 10,000 पैकेट बांट दिए है।

मारुति सुजुकी राहत कार्य गुरुग्राम हरियाणा लॉकडाउन जानकारी

इसके साथ ही मारुति इन गांवों में कचरे को इकठ्ठा कर रही है व सैनिटाईजेशन करने में मदद कर रही है। कंपनी ने 16 गाँवों में 17 वाटर एटीएम लगा चुकी है तथा इसके माध्यम से साफ़ पानी मुहैया करा रही है। यह वाटर एटीएम प्रतिघंटा 1000 लीटर पानी दे सकते है।

मारुति सुजुकी राहत कार्य गुरुग्राम हरियाणा लॉकडाउन जानकारी

मारुति सुजुकी ने तकनीक का उपयोग करते हुए ऑनलाइन फैमिली कनेक्ट प्रोग्राम भी लाया है। इसकी प्रोग्राम की मदद से कंपनी के कर्मचारी अपने फैमिली से विडियो काल कर सकते है, लॉकडाउन के दौरान परिवार से जुड़े रहने के लिए इसका भरपूर उपयोग किया जा रहा है।

मारुति सुजुकी राहत कार्य गुरुग्राम हरियाणा लॉकडाउन जानकारी

मारुति सुजुकी इस तरह के मदद के साथ साथ ही जल्द ही वेंटीलेटर का निर्माण भी करने वाली है, कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसकी घोषणा की है। मारुति साथ ही मास्क का उत्पादन करने वाली है तथा जल्द ही इन्हें बांटना शुरू किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Doubles Down On Initiatives.Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 20, 2020, 21:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X