मारुति सुजुकी कर रही 5 लाख तक वाली दो नई कार का निर्माण, ऑल्टो को किया जा सकता है बंद

मारुति सुजुकी ने कुछ समय पहले ही बाजार एस-प्रेसो मिनी एसयूवी को बाजार में लाया था लेकिन यह कंपनी के उम्मीदों के मुताबिक़ बिक्री नहीं कर पायी, अब कंपनी दो नए छोटे कारों का निर्माण कर रही है।

मारुति सुजुकी दो नई कार निर्माण कर रही जानकारी

मारुति सुजुकी 5 लाख से कम कीमत वाले दो नई कारों का निर्माण कर रही है, कंपनी अपने एंट्री लेवल सेगमेंट को और भी बढ़ाना चाहती है, नए सुरक्षा व उत्सर्जनक मानक आने के साथ ही प्रतिस्पर्धा भी कम हो रही है।

मारुति सुजुकी दो नई कार निर्माण कर रही जानकारी

मारुति सुजुकी की एक कार को 800 सीसी इंजन व एक को 1.0 लीटर इंजन के साथ लाया जाना है। वर्तमान में कंपनी इस सेगमेंट में ऑल्टो व एस-प्रेसो की बिक्री कर रही है, ऑल्टो के10 को हाल ही में बंद किया गया है।

मारुति सुजुकी दो नई कार निर्माण कर रही जानकारी

सूत्रों के अनुसार मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डॉयरेक्टर ने खा कि नए सुरक्षा व उत्सर्जन मानकों की वजह से वाहनों की कीमत में 10 प्रतिशत तक का इजाफा हो जाता है जिस वजह से इनकी कीमत कम रखना बड़ी चुनौती बन चुकी है।

मारुति सुजुकी दो नई कार निर्माण कर रही जानकारी

मारुति सुजुकी ने 1.0 लीटर वाली कार को वायएनसी (YNC) कोडनेम दिया है, यह कार भारत में मौजूदा सेलेरियो की जगह ले सकती है। वहीं 800 सीसी वाली कार को वाय0एम (Y0M) नाम दिया गया है।

मारुति सुजुकी दो नई कार निर्माण कर रही जानकारी

इस कार को भारतीय बाजार में 2021 के त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जा सकता है, कंपनी इसे उतारने के बाद ऑल्टो को बंद कर सकती है, हालांकि कंपनी का इस पर निर्णय लेना बाकी है।

मारुति सुजुकी दो नई कार निर्माण कर रही जानकारी

मारुति सुजुकी शुरू से ही एंट्री लेवल सेगमेंट में बड़ी भागीदार रही है और वर्तमान में सिर्फ रेनॉल्ट ही क्विड के माध्यम से कड़ी टक्कर दे रही है। ऐसे में मारुति सुजुकी नई कारें लाकर इस सेगमेंट में बिक्री को बेहतर कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Devolping Two New Cars. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X