Maruti Suzuki Celerio BS6 CNG Launched: मारुति सेलेरियो बीएस6 सीएनजी भारत में हुई लॉन्च

मारुति सुजुकी (MARUTI SUZUKI) ने भारत में सेलेरियो बीएस6 को सीएनजी वैरिएंट में उतार दिया है। मारुति सेलेरियो बीएस6 सीएनजी को भारतीय बाजार में 5.61 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है।

Maruti Suzuki Celerio BS6 CNG Launched: मारुति सेलेरियो बीएस6 सीएनजी लॉन्च कीमत 5.61 लाख रुपये माइलेज जानकारी

मारुति सेलेरियो बीएस6 सीएनजी को दो वैरिएंट वीएक्सआई तथा वीएक्सआई (O) के विकल्प में लाया गया है तथा इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 5.68 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गयी है। बीएस6 अपडेट के साथ ही इसकी कीमत 30,000 रुपये बढ़ाई गयी है।

Maruti Suzuki Celerio BS6 CNG Launched: मारुति सेलेरियो बीएस6 सीएनजी लॉन्च कीमत 5.61 लाख रुपये माइलेज जानकारी

इन दोनों वैरिएंट के अलावा मारुति सेलेरियो बीएस6 सीएनजी को टूर रेंज में भी उपलब्ध कराया गया है जिसमें टूर एच2 सीएनजी शामिल है, इसकी कीमत 5.37 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गयी है। कंपनी के अन्य सीएनजी वाहन की तरह इसमें भी दो इंटरडिपेंडेंट ईसीयू लगाया गया है।

Maruti Suzuki Celerio BS6 CNG Launched: मारुति सेलेरियो बीएस6 सीएनजी लॉन्च कीमत 5.61 लाख रुपये माइलेज जानकारी

इसके साथ ही इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम लगाया गया है। यह सभी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट है। मारुति सेलेरियो बीएस6 सीएनजी 30.47 किमी/किलोग्राम का माइलेज प्रदान करता है। कंपनी ने अपने कई मॉडल सीएनजी के साथ उतार दिए हैं।

Maruti Suzuki Celerio BS6 CNG Launched: मारुति सेलेरियो बीएस6 सीएनजी लॉन्च कीमत 5.61 लाख रुपये माइलेज जानकारी

मारुति सेलेरियो के पेट्रोल वैरिएंट के मुकाबले दोनों वैरिएंट की कीमत में 81,000 रुपये की बढ़त की गयी है। इसके बेस एलएक्सआई तथा टॉप वैरिएंट जेडएक्सआई वैरिएंट को सिर्फ पेट्रोल तक सीमित रखा गया है, इन्हें सीएनजी में नहीं लाया गया है।

Maruti Suzuki Celerio BS6 CNG Launched: मारुति सेलेरियो बीएस6 सीएनजी लॉन्च कीमत 5.61 लाख रुपये माइलेज जानकारी

मारुति सेलेरियो में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो कि बीएस6 मानक के अनुसार अपडेट किया जा चुका है। पेट्रोल इंजन में यह 68 बीएचपी का पॉवर तथा 90 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, सीएनजी मोड में यह 59 बीएचपी व 78 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Maruti Suzuki Celerio BS6 CNG Launched: मारुति सेलेरियो बीएस6 सीएनजी लॉन्च कीमत 5.61 लाख रुपये माइलेज जानकारी

मारुति सेलेरियो बीएस6 सीएनजी में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है। फीचर्स के लिहाज से इसमें टॉप मॉडल के मुकाबले कटौती की गयी है, इसमें की-लेस एंट्री, एक टैकोमीटर तथा इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है।

Maruti Suzuki Celerio BS6 CNG Launched: मारुति सेलेरियो बीएस6 सीएनजी लॉन्च कीमत 5.61 लाख रुपये माइलेज जानकारी

लेकिन मारुति सेलेरियो में मैन्युअल एयर कंडीशनर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, फ्रंट व रियर पॉवर विंडो दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें ड्राईवर की तरफ एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस तथा रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Celerio BS6 CNG Launched In India.Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 12, 2020, 16:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X