Maruti Charges Booking Cancellation: मारुति की कारों की बुकिंग कैंसल करने पर भरना होगा फाइन

कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान ही खोली गई ऑटो इंडस्ट्री धीरे-धीरे अपने पहले स्तर पर आने की कोशिश कर रही है। हालांकि जुलाई 2020 में हुई वाहनों की बिक्री पर ध्यान दें तो मई 2020 के मुकाबले इस माह बिक्री काफी बेहतर हुई है।

Maruti Charges Booking Cancellation: मारुति की कारों की बुकिंग कैंसल करने पर भरना होगा फाइन

लेकिन इसके बाद भी बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो किसी कंपनी के वाहन को खरीदने के लिए बुक कराते हैं और फिर बाद में उन्हें कैंसल कर देते हैं। ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियों और उनके डीलरशिप को काफी परेशानी होती है और प्रोसेसिंग वर्क भी बढ़ जाता है।

Maruti Charges Booking Cancellation: मारुति की कारों की बुकिंग कैंसल करने पर भरना होगा फाइन

ऐसे में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एक नई शुरुआत की है। जानकारी के अनुसार कंपनी अब कार की बुकिंग को कैंसल करने पर बुकिंग अमाउंट से 500 रुपये की प्रोसेसिंग फीस की कटौती करेगी।

Maruti Charges Booking Cancellation: मारुति की कारों की बुकिंग कैंसल करने पर भरना होगा फाइन

आपको बता दें कि जहां पूरे देश में कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश अर्थ व्यवस्था चरमरा गई है, वहीं इस परेशानी के चलते बहुत बड़ी संख्या में कारों बुकिंग कैंसल भी हुई है। बहुत सी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को लॉकडाउन के दौरान नौकरी से निकाल दिया था।

Maruti Charges Booking Cancellation: मारुति की कारों की बुकिंग कैंसल करने पर भरना होगा फाइन

जिसके चलते बहुत लोग इन नए वाहनों की मासिक ईएमआई नहीं भर सकते हैं और इसी वजह से कारों की बुकिंग कैंसल करा रहे हैं। कार निर्माता कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, किया मोटर्स और एमजी मोटर को इस बात का अहसास हुआ है कि बहुत भारी संख्या में बुकिंग को कैंसल कराया गया है।

Maruti Charges Booking Cancellation: मारुति की कारों की बुकिंग कैंसल करने पर भरना होगा फाइन

कंपनियों का कहना है कि इन बुकिंग्स को काफी पहले कराया गया था। इन बुकिंग कैंसलेशन की वजह से वाहन निर्माता कंपनियों के व्यापार पर काफी गहरा असर तो पड़ ही रहा है, साथ ही इन बुकिंग को लेने और फिर कैंसल करने में काफी असुविधा होती है।

Maruti Charges Booking Cancellation: मारुति की कारों की बुकिंग कैंसल करने पर भरना होगा फाइन

आपको बता दें कि बुकिंग डाटा की मदद से ही वाहन निर्माता कंपनियां अपने उत्पादन को शेड्यूल करती हैं, साथ ही डीलरशिप पर वाहन की डिलीवरी और स्टॉक रोटेशन को भी इसी से नियंत्रित किया जाता है। इन बुकिंग डाटा को तैयार करने में काफी समय, मेहनत और साथ ही पैसे भी लगते हैं।

Maruti Charges Booking Cancellation: मारुति की कारों की बुकिंग कैंसल करने पर भरना होगा फाइन

इन्हीं सब वजहों को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी ने अपने आधिकारिक डीलरशिप नेक्सा, अरीना, कमर्शियल और ट्रू-वैल्यू डीलरशिप को निर्देश दिए हैं कि 7 अगस्त 2020 से किसी भी बुकिंग कैंसलेशन पर बुकिंग अमाउंट से 500 रुपये काटे जा सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Car Booking Cancellation Charge Rs 500 Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, August 7, 2020, 10:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X