Maruti & Toyota’s New SUV: मारुति व टोयोटा मिलकर बनाएंगे नई एसयूवी, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

भारतीय ऑटो बाजार में कुछ समय से एसयूवी कारों ने कब्जा कर लिया है। ज्यादातर कंपनियां कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी कारों को उतार रही हैं। हाल ही में निसान ने भी अपनी मैग्नाइट को बाजार में उतारा है। हालांकि पिछले काफी समय से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा ने अपना दबदबा बनाया हुआ है।

Maruti & Toyota’s New SUV: मारुति व टोयोटा मिलकर बनाएंगे नई एसयूवी, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

लेकिन अब ताजा जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी और टोयोटा किर्लोस्कर मिलकर हुंडई क्रेटा के प्रतिद्वंद्वी को पेश करने की तैयारी करने वाले हैं। बता दें कि मारुति सुजुकी ने साल 2022 से टोयोटा के संयंत्र में विटारा ब्रेज़ा के उत्पादन के लिए अपनी योजनाओं में संशोधन के बारे में स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है।

Maruti & Toyota’s New SUV: मारुति व टोयोटा मिलकर बनाएंगे नई एसयूवी, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

टोयोटा किर्लोस्कर के कर्नाटक स्थित बिदाड़ी प्लांट में बनाई जाने वाली मारुति ब्रैजा को एक अन्य मॉडल में बदला जाएगा। सूत्रों की माने तो इस एसयूवी को हुंडई क्रेटा और किया सेल्टॉस की टक्कर में उतारा जाएगा। मारुति सुजुकी और टोयोटा की नई मिड-साइज एसयूवी दोनों कंपनियों के बीच ज्वाइंट डवलेपमेंट का पहला उत्पाद होगा।

Maruti & Toyota’s New SUV: मारुति व टोयोटा मिलकर बनाएंगे नई एसयूवी, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

जानकारी के अनुसार इस कार का उत्पादन टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीएमके) के कारखाने में साल 2022 से प्लांट-2 में किया जाएगा, जिसे मारुति को मैनेज करने के लिए दिया जाएगा। मौजूदा समय में टीकेएम के बिदाड़ी प्लांट सेटअप में दो संयंत्र शामिल हैं।

Maruti & Toyota’s New SUV: मारुति व टोयोटा मिलकर बनाएंगे नई एसयूवी, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

इनमें से पहले संयंत्र में टोयोटा इनोवा और फॉर्च्यूनर को बनाया जाता है, जबकि दूसरे संयंत्र में टोयोटा यारिस और केमरी हाइब्रिड का उत्पादन किया जाता है। 4.3 मीटर लंबी एसयूवी टोयोटा के डीएनजीए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो उभरते बाजारों के लिए बनाया गया है।

Maruti & Toyota’s New SUV: मारुति व टोयोटा मिलकर बनाएंगे नई एसयूवी, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

हालांकि मारुति और टोयोटा के मॉडल के संस्करणों में कॉमन तकनीक और फीचर्स होंगे, दोनों अपने-अपने ब्रांड की डिज़ाइन लैंग्वेज के अनुरूप विशिष्ट स्टाइल के साथ अलग-अलग 'टॉप हैट्स' का इस्तेमाल करेंगे। इस एसयूवी के इंजन की बात करें तो इसमें मारुति का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

Maruti & Toyota’s New SUV: मारुति व टोयोटा मिलकर बनाएंगे नई एसयूवी, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

इसके साथ ही इस कार में कंपनी एक टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दे सकती है। हालांकि इस एसयूवी में डीजल इंजन के इस्तेमाल को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। आगामी एसयूवी मारुति सुजुकी और टोयोटा को अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एक बड़ा अंतर भरने में मदद करेगी।

Source: Autocar India

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki And Toyota To Jointly Produce New SUV By 2022 Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X