Maruti Special Edition Cars: मारुति ने स्पेशल एडिशन अल्टो, सेलेरियो और वैगनआर को किया लाॅन्च

मारुति सुजुकी ने दिवाली के अवसर पर अल्टो, सेलेरियो और वैगनआर के स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने स्पेशल एडिशन मॉडलों के साथ एक्सेसरीज पैकेज को भी लॉन्च किया है ताकि कार को खरीदने के साथ ग्राहक अपने पसंद अनुसार कार को कस्टमाइज कर सकें। इन मॉडलों को अपडेटेड फीचर्स और नए उपकरणों के साथ उतारा गया है।

Maruti Special Edition Cars: मारुति ने स्पेशल एडिशन अल्टो, सेलेरियो और वैगनआर को किया लाॅन्च

मारुति अल्टो के फेस्टिव एडिशन मॉडल को पायनियर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ उतारा गया है। इसके साथ केनवुड के स्पीकर, नए डुअल टोन सीट कवर, अपडेटेड सिक्योरिटी सिस्टम, स्टेरिंग व्हील कवर समेत कई नए उपकरण जोड़े।

Maruti Special Edition Cars: मारुति ने स्पेशल एडिशन अल्टो, सेलेरियो और वैगनआर को किया लाॅन्च

स्पेशल एडिशन मारुति सेलेरियो हैचबैक में ब्लूटूथ के साथ सोनी का डबल डीन ऑडियो म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। इसके साथ नया सीट कवर, पियानो ब्लैक साइड मोल्डिंग और डिजाइनर मैट दिए गए हैं। मारुति अल्टो की लिए इस स्पेशल किट की कीमत 25,490 और सेलेरियो के लिए 25,990 रुपये रखी गई है।

Maruti Special Edition Cars: मारुति ने स्पेशल एडिशन अल्टो, सेलेरियो और वैगनआर को किया लाॅन्च

मारुति वैगनआर की बात करें तो इसके साथ भी फेस्टिव किट दिया जा रहा है। वैगनआर के फेस्टिव किट में फ्रंट और रियर बंपर प्रोटेक्टर, साइड स्कर्ट, फ्रंट ग्रिल के लिए क्रोम गार्निश, स्टाइलिश सीट कवर, इंटीरियर स्टाइलिंग किट को शामिल किया गया है।

Maruti Special Edition Cars: मारुति ने स्पेशल एडिशन अल्टो, सेलेरियो और वैगनआर को किया लाॅन्च

मारुति सुजुकी इस त्योहारी महीने में अपनी बिक्री को बढ़ाने की प्रबल संभावना देख रही है। कंपनी की कोशिश है कि कारों के साथ नए कस्टमाइजेशन विकल्पकों को पेश कर ग्राहकों को आकर्षित किया जाये। मारुति सुजुकी स्विफ्ट के भी स्पेशल एडिशन को कुछ ही दिनों पहले लॉन्च किया गया है। यह कार लाल रंग के स्पेशल एडिशन में पेश की गई है।

Maruti Special Edition Cars: मारुति ने स्पेशल एडिशन अल्टो, सेलेरियो और वैगनआर को किया लाॅन्च

बता दें कि कंपनी ने अक्टूबर में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,82,490 कारों की बिक्री की है। बिक्री के मामले में मारुति की छोटी कारों ने बाजी मारी है। मारुति एस-प्रेसो, अल्टो, सेलेरियो, स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर जैसी कारों की 1,02,666 यूनिट बेचीं गई हैं।

Maruti Special Edition Cars: मारुति ने स्पेशल एडिशन अल्टो, सेलेरियो और वैगनआर को किया लाॅन्च

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय कार सुरक्षा मानक एजेंसी, ग्लोबल एनकैप ने मारुति एस-प्रेसो का क्रैश किया है जिसमे इस कार का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। क्रैश टेस्ट में विफल होने के कारण मारुति एस-प्रेसो एक भी स्कोर नहीं ला पायी। इस कार को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में शून्य अंक दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Alto, Celerio, WagonR special edition launched. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, November 12, 2020, 13:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X