मारुति सुजुकी भारत में बढ़ाएगी अपने कमर्शियल वाहन, हर सेगमेंट की होंगी कारें

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने कमर्शियल पोर्टफोलियो को बढ़ने की घोषणा की है। कंपनी ने अपने कमर्शियल पोर्टफोलियो में कुछ और नए मॉडल जोड़े हैं।

मारुति सुजुकी भारत में बढ़ाएगी अपने कमर्शियल वाहन, हर सेगमेंट की होंगी कारें

इस लाइन-अप की बात करें तो इसमें कंपनी ने टोअर एच1 (हैचबैक), टोअर एच2 (हैचबैक), टोअर एस (सेडान), टोअर वी (वैन) और टोअर एम (एमपीवी) को शामिल किया है। कंपनी भारतीय बाजार में लाइट कमर्शियल वाहन भी बेचने वाली है।

मारुति सुजुकी भारत में बढ़ाएगी अपने कमर्शियल वाहन, हर सेगमेंट की होंगी कारें

इन लाइट कमर्शियल वाहनों में सुपर कैरी और ईको वैन शामिल हैं। कंपनी के टोअर मॉडल में इनके स्टैंडर्ड मॉडल से कई फीचर्स को कम कर दिया गया है। कंपनी इन टोअर मॉडलों में सभी सामान्य फीचर्स को शामिल करेगी।

मारुति सुजुकी भारत में बढ़ाएगी अपने कमर्शियल वाहन, हर सेगमेंट की होंगी कारें

इसके साथ ही इनमें आरामदायक सफर का भी ध्यान रखा जाएगा। इससे कंपनी को इन वाहनों की कीमत को कम करने में मदद मिलेगी और साथ ही इनको खरीदना भी ज्यादा महंगा नहीं पड़ेगा।

मारुति सुजुकी भारत में बढ़ाएगी अपने कमर्शियल वाहन, हर सेगमेंट की होंगी कारें

मारुति की कहना है कि इन कमर्शियल वाहनों को सभी सेगमेंट में शामिल किया जाएगा, जिनमें छोटी कमर्शियल कारें ऑल्टो और सेलेरियो हैचबैक कार भी शामिल हैं।

मारुति सुजुकी भारत में बढ़ाएगी अपने कमर्शियल वाहन, हर सेगमेंट की होंगी कारें

आपको बता दें कि सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर को पहले ही शामिल किया जा चुका है। इसके अलावा वैन सेगमेंट में मारुति ईको को शामिल किया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को ले जाया जा सकेगा।

मारुति सुजुकी भारत में बढ़ाएगी अपने कमर्शियल वाहन, हर सेगमेंट की होंगी कारें

इसके अलावा एमपीवी के तौर पर कंपनी ज्यादा से ज्यादा स्पेस के लिए अर्टिगा को शामिल करेगी। आपको बता दें कि कंपनी ने कमर्शियल वाहन सेगमेंट में सितंबर 2016 में सुपर कैरी के साथ कदम रखा था।

मारुति सुजुकी भारत में बढ़ाएगी अपने कमर्शियल वाहन, हर सेगमेंट की होंगी कारें

मारुति की टोअर और कमर्शियल वाहनों की रेंज से कंपनी की तीन सालों में करीब 240 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। जानकारी के अनुसार अब कंपनी अपने कमर्शियल सेगमेंट को बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki adds expands commercial vehicle portfolio with addition of tour range details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X