Maruti Online Car Sales: मारुति ने ऑनलाइन तरीके से बेचीं अब तक दो लाख कारें

देश भर में ऑनलाइन वाहन बिक्री धीरे धीरे बढ़ती जा रही है, कोरोना महामारी के दौरान इसमें और भी बढ़त दर्ज की गयी है। ऐसे में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी कैसे पीछे रह सकती थी, कंपनी ने अप्रैल 2019 से ऑनलाइन कार बिक्री शुरू की थी।

Maruti Online Car Sales: मारुति ने ऑनलाइन तरीके से बेचीं अब तक दो लाख कारें

अब खबर है कि अब तक कंपनी को 21 लाख से अधिक डिजिटल इन्क्वायरी आ चुकी है, इसके साथ ही ऑनलाइन सेल्स नेटवर्क के माध्यम से कंपनी देश भर में 2 लाख कारों की बिक्री कर चुकी है। यह लगातार बढ़ते जा रहा है जो कि आने वाले समय में और भी बेहतर होने वाला है।

Maruti Online Car Sales: मारुति ने ऑनलाइन तरीके से बेचीं अब तक दो लाख कारें

कंपनी ने ऑनलाइन सेल्स नेटवर्क को करीब 2 साल पहले शुरू किया था, इसके तहत देशभर की 1000 से अधिक डीलरशिप कंपनी कवर करती है। गूगल रिसर्च में पता चला है कि 72 प्रतिशत ग्राहक डीलरशिप को सर्च ऑनलाइन तरीके से ही करते हैं।

Maruti Online Car Sales: मारुति ने ऑनलाइन तरीके से बेचीं अब तक दो लाख कारें

मारुति सुजुकी ने कारों की ऑनलाइन बुकिंग 2017 में शुरू किया था और तब से यह करीब 5 गुना बढ़ चुकी है, यह कंपनी की कुल बिक्री का करीब 20 प्रतिशत है। कोविड के समय डिजिटल इन्क्वायरी में भारी बढ़त दर्ज की गयी है जो कि अभी भी लगातार जारी है।

Maruti Online Car Sales: मारुति ने ऑनलाइन तरीके से बेचीं अब तक दो लाख कारें

मारुति क दावा है कि पिछले 5 महीनों में डिजिटल इन्क्वायरी में 33 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। कम्पनी ने बताया कि वर्तमान में 95 प्रतिशत बिक्री डिजिटल इन्फ्ल्युनेंस रहती है। ग्राहक डीलरशिप पर जाने से पहले ऑनलाइन तरीके से सर्च करते हैं, उसके बाद निर्णय लेते हैं।

Maruti Online Car Sales: मारुति ने ऑनलाइन तरीके से बेचीं अब तक दो लाख कारें

कंपनी ने जानकारी दी है कि जो मारुति के डिजिटल चैनल से इन्क्वारी करते हैं वह 10 दिन के भीतर ही कार खरीद लेते हैं। बतातें चले कि पिछले कुछ समय में सभी कार कंपनियों ने ऑनलाइन तरीके से कार बिक्री को बढ़ावा देने के लिए भारी प्रयास किये हैं जिस वजह से अधिकतर लोग अब ऑनलाइन तरीके से बुकिंग को तरजीह दे रहे हैं।

Maruti Online Car Sales: मारुति ने ऑनलाइन तरीके से बेचीं अब तक दो लाख कारें

पिछले कुछ समय से कंपनी की बिक्री में भारी बढ़त दर्ज की गयी है तथा यह प्री कोविड स्तर पर पहुँच गयी है, इसके साथ ही कंपनी के प्रोडक्शन में भी 53 प्रतिशत की बढ़त पिछले महीने दर्ज की गयी है। मारुति सुजुकी ने हाल ही में जानकारी दी है कि कंपनी का उत्पादन अक्टूबर 2020 में 182,490 यूनिट रहा है।

Maruti Online Car Sales: मारुति ने ऑनलाइन तरीके से बेचीं अब तक दो लाख कारें

मारुति सुजुकी ने पिछले साल अक्टूबर में 119,337 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया था। वहीं पैसेंजर वाहनों का उत्पादन पिछले साल के 86,986 यूनिट के मुकाबले 135,935 यूनिट रहा है। छोटी कारों जैसे अल्टो व एस-प्रेसो का उत्पादन 51.4 प्रतिशत अधिक 31,779 यूनिट रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti sold 2 lakh cars through its online sales channel. Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 16, 2020, 15:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X