Maruti Replies To Competition: मारुति ने वैगनआर की सेफ्टी का मजाक का दिया जवाब, देखें

हाल ही में टाटा मोटर्स ने वैगनआर की सेफ्टी रेटिंग का मजाक उड़ाया था, ऐसे में मारुति सुजुकी ने इसका जवाब देते हुए लिखा है कि वैगनआर पर 24 लाख से अधिक परिवार भरोसा करते हैं। हालाँकि मारुति सुजुकी ने सीधे तौर पर इसे टाटा मोटर्स के लिए नहीं लिखा है।

Maruti Replies To Competition: मारुति ने वैगनआर की सेफ्टी का मजाक का दिया जवाब, देखें

टाटा मोटर्स लगातार अन्य प्रतिस्पर्धियों की कम सेफ्टी रेटिंग का मजाक उड़ा रही है इससे मारुति सुजुकी भी नहीं बच पायी है। मारुति वैगनआर की हाल ही में कंपनी ने मजाक उड़ाया था जिसका जवाब मारुति सुजुकी ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दिया है।

Maruti Replies To Competition: मारुति ने वैगनआर की सेफ्टी का मजाक का दिया जवाब, देखें

मारुति सुजुकी ने नए पोस्ट पर वैगनआर की बिक्री आकड़े बताये हैं, कंपनी ने लिखा है कि इस कार पर 24 लाख से अधिक परिवार भरोसा करते हैं जिस वजह से यह दिल से स्ट्रोंग है। हालांकि मारुति की वैगनआर को भी तक टेस्ट नहीं किया गया है लेकिन टियागो को 4 स्टार मिले हैं।

Maruti Replies To Competition: मारुति ने वैगनआर की सेफ्टी का मजाक का दिया जवाब, देखें

हाल ही में, टाटा मोटर्स ने एक पोस्टर ऑनलाइन जारी किया, जिसमें टूटे हुए पहिये के साथ एक खाली कार्ट को देखा जा सकता है। पोस्टर में टाटा मोटर्स ने लिखा है "OH SH**T! WAGONE", जो कि टियागो प्रतियोगी के लिए एक सबटेल नेम-ड्रॉप है।

Maruti Replies To Competition: मारुति ने वैगनआर की सेफ्टी का मजाक का दिया जवाब, देखें

इस पोस्ट के लिए टाटा ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें लिखा है कि "Safety is ‘two‘ important to be ignored।" आपको बता दें कि ग्लोबल एनसीएपी ने साल 2019 में मारुति वैगनआर का टेस्ट किया था, जिसमें उसे वयस्क सुरक्षा के लिए 2 स्टार और बच्चों की सेफ्टी के लिए भी 2 स्टार दिए गए थे।

Maruti Replies To Competition: मारुति ने वैगनआर की सेफ्टी का मजाक का दिया जवाब, देखें

यह वैगनआर के पुराने मॉडल के लिए हैं, लेकिन अभी तक नए मॉडल को नहीं टेस्ट किया गया है। इसके पहले मारुति ने एस-प्रेसो के मजाक का जवाब दिया था। वैसे तो मारुति का यह पोस्ट किसी एक कंपनी के लिए नहीं था लेकिन इसे प्रतिस्पर्धी कंपनियों के लिए एक ताने के रूप में देखा जा सकता है।

Maruti Replies To Competition: मारुति ने वैगनआर की सेफ्टी का मजाक का दिया जवाब, देखें

इस तरीके से कंपनी ने बतातें की कोशिश की है वह देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और खुद को लोकप्रिय बताया है। मारुति एस-प्रेसो का हाल ही में ग्लोबल एनकैप ने क्रैश टेस्ट किया है तथा इस कार को सेफ्टी के लिहाज से शून्य रेटिंग मिली है।

Maruti Replies To Competition: मारुति ने वैगनआर की सेफ्टी का मजाक का दिया जवाब, देखें

जिस वजह से अंतररष्ट्रीय स्तर पर इस कार और कंपनी की किरकिरी हुई है। इसके साथ ही मारुति के ग्राहक व कंपनी इससे खूब प्रभावित हुए हैं। भावी ग्राहकों में खराब संदेश ना जाएँ इस वजह से प्रेस स्टेटमेंट भी जारी करके मारुति एस-प्रेसो को एक सुरक्षित कार बताया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
maruti replies tata motors's jibe at wagonr. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 25, 2020, 18:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X