Maruti Suzuki Car Finance Schemes: नई फाइनेंस स्कीम के लिए मारुति ने इंडसइंड बैंक से मिलाया हाथ

मारुति सुजुकी (MARUTI SUZUKI) ऐसे संकट के समय में भी अपने कारों को खरीदी को ग्राहकों के लिए और भी आसान बना रही है। इसी के चलते मारुति सुजुकी ने इंडसइंड बैंक से हाथ मिला लिया है, इसके तहत कई फाइनेंस स्कीम उपलब्ध कराए जायेंगे।

Maruti Suzuki Car Finance Schemes: मारुति कार फाइनेंस स्कीम इंडसइंड बैंक से मिलाया हाथ जानकारी

कोविड-19 संकट की वजह से भावी कार ग्राहक अपनी योजना कैंसल कर रहे थे लेकिन ऐसे समय में इस समस्या को दूर करने के लिए कई वाहन कंपनिया कई बैंको के साथ करार करके आसान फाइनेंस स्कीम उपलब्ध करा रहे हैं।

Maruti Suzuki Car Finance Schemes: मारुति कार फाइनेंस स्कीम इंडसइंड बैंक से मिलाया हाथ जानकारी

इस कड़ी में मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक के साथ मिलकर ग्राहकों को कम ईएमआई स्कीम, स्टेप-अप व बलून पेमेंट विकल्प तथा वाहन की ओन रोड कीमत की 100 प्रतिशत फंडिंग जैसे कई फाइनेंस विकल्प नए कार ग्राहकों को उपलब्ध कराने वाली है।

Maruti Suzuki Car Finance Schemes: मारुति कार फाइनेंस स्कीम इंडसइंड बैंक से मिलाया हाथ जानकारी

मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को राहत पहुंचाने के लिए पहले से दो अन्य कंपनी महिंद्रा फाइनेंस व एचडीएफसी बैंक से हाथ मिला चुकी है तथा अब एक और नए विकल्प के रूप में इंडसइंड बैंक से भी साझेदारी कर ली गयी है।

Maruti Suzuki Car Finance Schemes: मारुति कार फाइनेंस स्कीम इंडसइंड बैंक से मिलाया हाथ जानकारी

इसके साथ ही कंपनी बाय नाऊ, पे लेटर जैसी फाइनेंस स्कीम ला चुकी है जिसमें 90 प्रतिशत तक ओन रोड कीमत फंडिंग की जा सकती है, इसके साथ ही लंबे समय के लिए लोन आदि दिया जाएगा। कंपनी इनके माध्यम से ग्राहकों को कस्टमाईजड ऑटो फाइनेंसिंग उपलब्ध करवाना चाहती है।

Maruti Suzuki Car Finance Schemes: मारुति कार फाइनेंस स्कीम इंडसइंड बैंक से मिलाया हाथ जानकारी

'बाय नाउ एंड पे लेटर स्कीम' के तहत कंपनी ईएमआई के भुगतान के लिए शुरुआती दो महीनों की छूट देगी यानि ग्राहक दो महीने बाद सुविधा अनुसार ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं। 'सेटअप ईएमआई' के तहत ग्राहक 6 महीने के अंतराल के बाद ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं। वहीं बैलून ईएमआई के तहत आखरी ईएमआई का 25 प्रतिशत का भुगतान कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर कर सकते हैं।

Maruti Suzuki Car Finance Schemes: मारुति कार फाइनेंस स्कीम इंडसइंड बैंक से मिलाया हाथ जानकारी

इस अवसर पर मारुति सुजुकी के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर ने कहा कि "इंडसइंड बैंक हमारी लीडिंग फाइनेंस पार्टनर है। इस साझेदारी के साथ हम उन ग्राहकों को मदद पहुंचाना चाहते हैं जो कोविड19 संकट की वजह से नगद की समस्या से जूझ रहे होंगे।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Car Finance Schemes. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 16, 2020, 18:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X