Maruti Nexa Completes 5 Years: मारुति नेक्सा ने 5 साल में बेचीं 11 लाख कारें, इस मॉडल का है जलवा

मारुति सुजुकी नेक्सा (MARUTI SUZUKI NEXA) को भारत में पांच साल पहले प्रीमियम कारों की अलग से बिक्री करने के लिए शुरू किया गया था। कंपनी ने जानकारी दी है की इन पांच सालों में इस रिटेल नेटवर्क के माध्यम से कुल 11 लाख कारें बेचीं जा चुकी है।

Maruti Nexa Completes 5 Years: मारुति नेक्सा ने 5 साल में बेचीं 11 लाख कारें

कंपनी का दावा है कि नेक्सा 200 से अधिक शहरों में 370 से अधिक शोरूम के साथ देश की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोटिव चैनल है। मारुति सुजुकी नेक्सा के माध्यम से कुल पांच मॉडल की बिक्री करती है जिनमें बलेनो, इग्निस, सियाज, एस-क्रॉस व एक्सएल6 शामिल है।

Maruti Nexa Completes 5 Years: मारुति नेक्सा ने 5 साल में बेचीं 11 लाख कारें

मारुति नेक्सा को जुलाई 2015 में लाया गया था तथा इसने 10 लाख बिक्री का आकड़ा सिंतबर में पिछले साल को पूरा किया था। मारुति सुजुकी का दावा है कि उनके आधे से अधिक नेक्सा ग्राहक 35 वर्ष से कम उम्र वाले हैं। कंपनी ने ग्राहकों के लिए ऑगमेंटेड रियलिटी आधारित कार खरीदी तकनीक उपलब्ध कराई है।

Maruti Nexa Completes 5 Years: मारुति नेक्सा ने 5 साल में बेचीं 11 लाख कारें

कंपनी ने इस रिटेल नेटवर्क को सामान्य कारों से अलग प्रीमियम कारों की बिक्री के लिए लाया था तथा एस-क्रॉस को सबसे पहले मॉडल के रूप में उपलब्ध कराया गया था। वहीं अक्टूबर 2015 में बलेनो को दूसरे मॉडल के रूप में लाया गया था।

Maruti Nexa Completes 5 Years: मारुति नेक्सा ने 5 साल में बेचीं 11 लाख कारें

इसके बाद इग्निस व सियाज को लाया गया था, पिछले साल ही अगस्त में एक्सएल6 को लाया गया था। कंपनी की बलेनो देश की सबसे अधिक बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक है तथा नेक्सा की सबसे अधिक बिकने वाली कार है, औसतन इसकी 15,000 यूनिट बिकती है।

Maruti Nexa Completes 5 Years: मारुति नेक्सा ने 5 साल में बेचीं 11 लाख कारें

मारुति नेक्सा को मॉडर्न शहरी ग्राहकों के लिए लाया गया है तथा कंपनी इसके माध्यम से कार बिक्री व डिलीवरी के अनुभव को बेहतर करना चाहती है। कम्पनी जल्द ही नेक्सा की एस-क्रॉस को पेट्रोल वर्जन में अगस्त में लाने वाली है, इसे ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।

Maruti Nexa Completes 5 Years: मारुति नेक्सा ने 5 साल में बेचीं 11 लाख कारें

इस अवसर पर मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग व सेल्स के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर, शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि 'नेक्सा भारत में किसी ऑटोमोबाइल कंपनी की पहली शुरुआत है जिसने कार बेचने से ऊपर उठकर ग्राहकों के लिए कार खरीदी का एक नया अनुभव पेश किया है।'

Maruti Nexa Completes 5 Years: मारुति नेक्सा ने 5 साल में बेचीं 11 लाख कारें

हाल ही में मारुति नेक्सा के तहत बिकने वाली बलेनो को वापस मंगाया गया है। इन मारुति बलेनो का निर्माण 15 जनवरी - 4 नवंबर 2019 के बीच किया गया है, कंपनी ने कुल 78,222 यूनिट वापस मंगाए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Nexa Completes 5 Years. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 23, 2020, 12:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X