Maruti Suzuki Car Finance Schemes: मारुति ने कार फाइनेंसिंग के लिए महिंद्रा फाइनेंस से की साझेदारी

मारुति सुजुकी ने कारों पर आसान फाइनेंसिंग के लिए महिंद्रा फाइनेंस से से साझेदारी की है। कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित कार बाजार को फिर से गति देने के लिए कंपनी ग्राहकों के लिए आसान फाइनेंसिंग स्कीम और ऑफर लेकर आई है। महिंद्रा फाइनेंसिंग से ग्रामीण इलाकों और बगैर निश्चित आय श्रोत वाले हजारों ग्राहकों को इससे फायदा होगा।

Maruti Suzuki Car Finance Schemes: मारुति ने कार फाइनेंसिंग के लिए महिंद्रा फाइनेंस से की साझेदारी

मारुति की कारों का एक तिहाई बाजार ग्रामीण इलाकों से आता है। महिंद्रा फाइनेंसिंग नन बैंकिंग फाइनेंसियल कॉर्पोरेशन (एनबीएफसी) के तहत आने वाला उपक्रम है जिसकी पहुंच भारत के अधिकतर ग्रामीण इलाकों तक है।

Maruti Suzuki Car Finance Schemes: मारुति ने कार फाइनेंसिंग के लिए महिंद्रा फाइनेंस से की साझेदारी

मारुति का मानना है कि महिंद्रा फाइनेंसिंग की ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच ग्राहकों को कार के लिए लोन लेने में मदद करेगी। महिंद्रा मारुती की कार की खरीद पर किफायती ईएमआई, पे लेटर स्कीम और कभी भी ईएमआई के भुगतान का विकल्प लेकर आई है।

Maruti Suzuki Car Finance Schemes: मारुति ने कार फाइनेंसिंग के लिए महिंद्रा फाइनेंस से की साझेदारी

'बाय नाउ एंड पे लेटर स्कीम' के तहत कंपनी ईएमआई के भुगतान के लिए शुरुआती दो महीनों की छूट देगी यानि ग्राहक दो महीने बाद सुविधा अनुसार ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं।

Maruti Suzuki Car Finance Schemes: मारुति ने कार फाइनेंसिंग के लिए महिंद्रा फाइनेंस से की साझेदारी

'सेटअप ईएमआई' के तहत ग्राहक 6 महीने के अंतराल के बाद ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं। वहीं बैलून ईएमआई के तहत आखरी ईएमआई का 25 प्रतिशत का भुगतान कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर कर सकते हैं।

Maruti Suzuki Car Finance Schemes: मारुति ने कार फाइनेंसिंग के लिए महिंद्रा फाइनेंस से की साझेदारी

इसके अलावा महिंद्रा फाइनेंस खेती से जुड़े ग्राहकों के लिए किफायती डाउन पेमेंट स्कीम लाइ है जिसमे बगैर निश्चित आय वाले ग्राहकों के लिए स्पॉट ईएमआई अप्रूव किया जाएगा और डाउन पेमेंट के लिए भी कम पैसों का भुगतान करना होगा।

Maruti Suzuki Car Finance Schemes: मारुति ने कार फाइनेंसिंग के लिए महिंद्रा फाइनेंस से की साझेदारी

मारुति ने बताया कि हमारी पहुंच देश के हर कोने तक है। अगर मानसून बेहतर रहा तो कारों की बिक्री में इजाफा हो सकता है। ऐसे में आसान फाइनेंसिंग विकल्प ग्राहकों को कार खरीदने के लिए आकर्षित करेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Mahindra finance partnership to offer customers easy finance solutions details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 9, 2020, 18:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X