Maruti Employee Tests Positive For COVID-19: मारुति के प्लांट का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

देश में कोविड-19 (COVID-19) का प्रभाव लगता बढ़ते जा रहा है, और अब इसने ऑटो जगत को भी अब चपेट में ले लिया है। हाल ही में मारुति सुजुकी (MARUTI SUZUKI) के मानेसर प्लांट में काम करने वाला एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला है।

Maruti Employee Tests Positive For COVID-19: मारुति के मानेसर प्लांट का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

मारुति सुजुकी ने जानकारी दी है कि उनका एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला है, यह कर्मचारी शुक्रवार को पॉजिटिव निकला था। उस कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है तथा उसकी हालत अभी स्थिर है। वहा कर्मचारी आखिरी बार 15 मई को प्लांट में आया था।

Maruti Employee Tests Positive For COVID-19: मारुति के मानेसर प्लांट का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

उसके बाद उसका घर कन्टेंमेंट जोन में आ गया था। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया है कि उस कर्मचारी के संपर्क में जिस जिस कर्मचारी आने के संदेह है उन्हें घर पर ही आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। इसके साथ ही कंपनी प्लांट में अतिरिक्त सावधानी बरत रही है।

MOST READ: मानसून में अपने वाहन का इस तरह से रखे ख्याल

Maruti Employee Tests Positive For COVID-19: मारुति के मानेसर प्लांट का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

मारुति सुजुकी ने पिछले हफ्ते ही अपने मानसेर प्लांट में उत्पादन शुरू किया था। कंपनी ने यह उत्पादन करीब 50 दिनों के बाद शुरू किया तथा फिलहाल वहां पर सिर्फ एक शिफ्ट में उत्पादन कर रही थी। इसके साथ ही इस प्लांट में कर्मचारियों की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गयी थी।

Maruti Employee Tests Positive For COVID-19: मारुति के मानेसर प्लांट का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

मौजूदा समय में इस प्लांट में मारुति सुजुकी डिजायर, वैगनआर, मारुति एस-प्रेसो, मारुति सुजुकी सियाज और मारुति सुजुकी अर्टिगा का उत्पादन किया जाता है। उत्पादन शुरू करने को लेकर कंपनी ने कहा कि उत्पादन के दौरान सभी की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा।

Maruti Employee Tests Positive For COVID-19: मारुति के मानेसर प्लांट का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

कंपनी की अधिकारियों की माने तो उत्पादन फेसेलिटी के लिए कंपनी ने कुछ सुरक्षा निर्देश दिए हैं और साथ ही सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों का भी पालन भी किया जा रहा है। कंपनी का यह प्लांट राजधानी दिल्ली से करीब 137 किलोमीटर दूर है।

Maruti Employee Tests Positive For COVID-19: मारुति के मानेसर प्लांट का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

कंपनी के एक और प्लांट हरियाणा राज्य में ही गुरुग्राम में है जहां हाल ही में उत्पादन शुरू किया गया है। मारुति ने मानेसर प्लांट के अंदर अपने कर्मचारियों के लिए डिसइंफेक्टेंट टनल का प्रयोग का रही है। इसकी यह खासियत है कि इस टनल से डिसइंफेक्टेंट गैस निकलती है और इससे होकर गुजरने पर यह व्यक्ति को पूरी तरह डिसइंफेक्ट कर देती है।

Maruti Employee Tests Positive For COVID-19: मारुति के मानेसर प्लांट का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव

मारुति सुजुकी ने देशभर में अपने अधिकतर डीलरशिप भी फिर से खोल दिए है तथा लगातार सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में लोगों को सुरक्षित व सावधान रखने को कहा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Employee Tests Positive For COVID-19. Read in Hindi.
Story first published: Sunday, May 24, 2020, 13:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X