Maruti Suzuki Eeco Recalled: मारुति सुजुकी ईको के 40,000 यूनिट को किया गया रिकाॅल, आई यह खराबी

मारुति सुजुकी ने गुरुवार को अपनी पॉपुलर ईको एमपीवी के 40,000 यूनिट को रिकॉल किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार रिकॉल किये गए यूनिट के हेडलैंप में गड़बड़ी पाई गई है। कंपनी ने 4 नवंबर 2019 से 25 फरवरी 2020 के बीच बनाए गए ईको के सभी मॉडलों को रिकॉल किया है। कंपनी ने मीडिया में आधिकारिक जानकारी प्रकाशित करते हुए कार मालिकों को कंपनी से संपर्क करने की सलाह दी है।

Maruti Suzuki Eeco Recalled: मरुति सुजुकी ईको के 40,000 यूनिट को किया गया रिकाॅल, आई यह खराबी

मारुति ने बताया है कि कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ईको के चेसिस संख्या को दर्ज कर प्रभावित कारों की जानकारी पता की जा सकती है। कंपनी ने बताया है कि कार की चेसिस संख्या कार के इन्फॉर्मेशन प्लेट पर या कार खरीदते समय दिए गए दस्तवेजों पर दर्ज होती है। कार के इनवॉइस या रजिस्ट्रेशन के दस्तवेजों से भी चेसिस संख्या पता की जा सकती है।

Maruti Suzuki Eeco Recalled: मरुति सुजुकी ईको के 40,000 यूनिट को किया गया रिकाॅल, आई यह खराबी

इस शुरुआत में मारुति ने 63,493 कारों को रिकॉल किया था जिसमे मारुति सियाज, अर्टिगा, एक्सएल6 पेट्रोल जैसी कारें शामिल थीं। इन कारों के मोटर जनरेटर यूनिट में खराबी पाई गई थी। उस समय कंपनी ने डीलरों को ग्राहकों के लिए वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था, लेकिन इस समय कंपनी ने ऐसा कोई भी निर्देश जारी नहीं किया है।

Maruti Suzuki Eeco Recalled: मरुति सुजुकी ईको के 40,000 यूनिट को किया गया रिकाॅल, आई यह खराबी

मारुति सुजुकी पैसेंजर कारों की सबसे बड़ी निर्माता है। कंपनी ने अक्टूबर में 1,63,656 यूनिट कारों की बिक्री की है। पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल अक्टूबर में कंपनी ने 34 प्रतिशत अधिक बिक्री दर्ज की है। मारुति आल्टो, बलेनो, एस-प्रेसो, स्विफ्ट जैसी हैचबैक कारों की सर्वाधिक बिक्री हुई है।

Maruti Suzuki Eeco Recalled: मरुति सुजुकी ईको के 40,000 यूनिट को किया गया रिकाॅल, आई यह खराबी

वहीं, मारुति विटारा ब्रेजा कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है साथ ही यह कार सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। मारुति तोयहरि सीजन में बिक्री को बढ़ाने के लिए डिस्काउंट व ऑफर दे रही है।

Maruti Suzuki Eeco Recalled: मरुति सुजुकी ईको के 40,000 यूनिट को किया गया रिकाॅल, आई यह खराबी

मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर हैचबैक कार ऑल्टो पर 39,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, मारुती एस-प्रेसो पर 46,000 रुपये तक के ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है। मारुति सेलेरियो पर 51,000 रुपये के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Maruti Suzuki Eeco Recalled: मरुति सुजुकी ईको के 40,000 यूनिट को किया गया रिकाॅल, आई यह खराबी

मारुति विटारा ब्रेजा की खरीद पर पर 41,000 रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है। वहीं, मारुति ईको पर 36,000 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। स्विफ्ट डिजायर सेडान पर 41,000 रुपये के ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Eeco 40,000 units recalled for defect in headlamp. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X