मारुति सुजुकी ने बिक्री में बढ़त के साथ किया साल का अंत, जानिये कितनी हुई वृद्धि

मारुति सुजुकी ने दिसंबर में बिक्री के आकड़े जारी कर दिए है तथा कंपनी ने साल का अंत बिक्री में बढ़त के साथ किया है। मारुति सुजुकी की बिक्री में दिसंबर 2019 में 3.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है।

मारुति सुजुकी सेल्स दिसंबर 2019: 3.5 प्रतिशत बढ़ी 1,25,735 यूनिट बिक्री जानकारी

मारुति सुजुकी ने दिसंबर माह में देश में 1,25,735 यूनिट कार बेचीं है, जबकि पिछले साल दिंसबर में कंपनी ने 1,21,479 यूनिट की बिक्री की थी। कंपनी बिक्री में कमी से उबरने में सफल रही है।

मारुति सुजुकी सेल्स दिसंबर 2019: 3.5 प्रतिशत बढ़ी 1,25,735 यूनिट बिक्री जानकारी

वार्षिक बिक्री की बात करें तो यह साल मारुति सुजुकी के लिए अच्छा नही रहा है, कंपनी की बिक्री में 2019 में 16.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी ने अप्रैल से दिसंबर के बीच 11,00,698 यूनिट की बिक्री की है।

मारुति सुजुकी सेल्स दिसंबर 2019: 3.5 प्रतिशत बढ़ी 1,25,735 यूनिट बिक्री जानकारी

हालांकि एक साल पहले कंपनी ने इन महीनों के बीच 13,24,837 यूनिट की बिक्री की थी। दिंसबर महीने में मारुति सुजुकी की पैसेंजर कार सेगमेंट में 9.1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, पिछले महीने भी इस सेगमेंट में बढ़त देखी गयी थी।

मारुति सुजुकी सेल्स दिसंबर 2019: 3.5 प्रतिशत बढ़ी 1,25,735 यूनिट बिक्री जानकारी

मारुति सुजुकी की यूवी सेगमेंट में भी बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी ने दिसंबर 2018 के 20,225 यूनिट के मुकाबले पिछले महीने 23,808 यूनिट की बिक्री है, वहीं मारुति ईको की 51.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7634 यूनिट बेचीं गयी है।

मारुति सुजुकी सेल्स दिसंबर 2019: 3.5 प्रतिशत बढ़ी 1,25,735 यूनिट बिक्री जानकारी

कंपनी की नवंबर में निर्यात में भी वृद्धि आयी है, बीते महीने कंपनी के निर्यात में 10.2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। दिसंबर 2019 में कुल 7561 यूनिट निर्यात किया गया है।

मारुति सुजुकी सेल्स दिसंबर 2019: 3.5 प्रतिशत बढ़ी 1,25,735 यूनिट बिक्री जानकारी

वहीं मारुति सुजुकी ने दिसंबर महीने में 1360 यूनिट ग्लैंजा टोयोटा को दिए है। टोयोटा इसे अपने डीलरशिप के माध्यम से देश भर में बेचती है, दोनों कंपनी के बीच के करार के तहत ऐसा किया जाता है।

मारुति सुजुकी सेल्स दिसंबर 2019: 3.5 प्रतिशत बढ़ी 1,25,735 यूनिट बिक्री जानकारी

हाल ही में कंपनी ने घोषणा की है कि सिर्फ 8 महीने में ही मारुति डिजायर के 1.2 लाख यूनिट बेचे गए है। अपने सेगमेंट के साथ साथ देश की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में डिजायर ने अपनी अच्छी जगह बना ली है।

मारुति सुजुकी सेल्स दिसंबर 2019: 3.5 प्रतिशत बढ़ी 1,25,735 यूनिट बिक्री जानकारी

इसके पहले मारुति सुजुकी ने बताया था कि कंपनी ने 19 साल में ऑल्टो की 38 लाख यूनिट की बिक्री की है। यह अब तक की कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार है।

मारुति सुजुकी सेल्स दिसंबर 2019: 3.5 प्रतिशत बढ़ी 1,25,735 यूनिट बिक्री जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति सुजुकी की बिक्री में पिछले कुछ महीनो से उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। हालांकि वार्षिक बिक्री के हिसाब से यह साल कंपनी के लिए बहुत बुरा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti sales December 2019 increases 3.5 Percent. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 1, 2020, 16:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X