Maruti Car Price Hike: मारुति की कारों की जनवरी 2021 से बढ़ेगी कीमतें

मारुति सुजुकी ने हाल ही में घोषणा की है कि कंपनी के कारों की कीमतों में जनवरी 2021 से बढ़ने वाली है, कंपनी ने बताया कि इनपुट कास्ट के बढ़ते प्रभाव की वजह से यह निर्णय लिया गया है। कंपनी की कार की इनपुट कास्ट में पिछले साल बढ़त दर्ज की गयी है।

Maruti Car Price Hike: मारुति की कारों की जनवरी 2021 से बढ़ेगी कीमतें

मारुति की कीमत वृद्धि हर मॉडल के हिसाब से अलग होने वाली है लेकिन किस मॉडल में कितनी कीमत वृद्धि की जायेगी, अभी इसका खुलासा नीं हो पाया है। माना जा सकता है कि कोविड की वजह से मारुति की कारों की इनपुट कास्ट बहुत हद तक प्रभावित हुई है जिस वजह से अब कंपनी यह कदम उठाने वाली है।

Maruti Car Price Hike: मारुति की कारों की जनवरी 2021 से बढ़ेगी कीमतें

कंपनी ने कहा कि यह कंपनी के लिए जरूरी हो गया था कि अतिरिक्त खर्च के अलावा कुछ प्रभाव ग्राहकों पर भी डाले जाये, यह कीमत वृद्धि की तरह जनवरी 2021 से किया जा रहा है। जैसे कि हमनें बताया हर मॉडल के लिए बढ़त अलग होने वाली है।

Maruti Car Price Hike: मारुति की कारों की जनवरी 2021 से बढ़ेगी कीमतें

वर्तमान में मारुति अल्टो से लेकर एक्सएल6 जैसे मॉडलों की बिक्री करती है जिनकी कीमत 2.95 लाख रुपये से लेकर 11.52 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक है। कंपनी ने यह निर्णय तब लिया है जब नवंबर में कंपनी की घरेलू बिक्री में 2.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है, यह पिछले साल के 1,39,133 यूनिट के मुकाबले 1,35,775 यूनिट रही है।

Maruti Car Price Hike: मारुति की कारों की जनवरी 2021 से बढ़ेगी कीमतें

मारुति की कारों की बिक्री वैसे तो पिछले साल के मुकाबले बेहतर हो गयी है लेकिन इसके बावजूद कंपनी कारों की कीमत में वृद्धि करने का निर्णय ले रही है। हालांकि यह अगले साल से कार बिक्री को किस तरह से प्रभावित करने वाली है, यह देखना दिलचस्प होगा।

Maruti Car Price Hike: मारुति की कारों की जनवरी 2021 से बढ़ेगी कीमतें

कंपनी की पकड़ एंट्री लेवल व कॉम्पैक्ट मॉडलों में शानदार है, ऐसे में छोटे कार लेने की सोच रहे ग्राहक अगले साल सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं। कंपनी की कॉम्पैक्ट मॉडल स्विफ्ट पिछले महीने देश की सबसे अधिक मॉडल रही है, इसके बाद दूसरे नंबर पर कंपनी की बलेनो प्रीमियम हैचबैक रही, जिसके बीते माह 17,872 यूनिट बेचे गए हैं।

Maruti Car Price Hike: मारुति की कारों की जनवरी 2021 से बढ़ेगी कीमतें

ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए मारुति ने मल्टी-फाइनेंसियर, ऑनलाइन कार फाइनेंसिंग प्लेटफॉर्म 'स्मार्ट फाइनेंस' को लॉन्च किया है। कंपनी इस सुविधा को शुरुआत में अपने प्रीमियम कार रिटेल प्लेटफॉर्म नेक्सा के माध्यम से कुल 30 शहरों में शुरू कर रही है।

Maruti Car Price Hike: मारुति की कारों की जनवरी 2021 से बढ़ेगी कीमतें

इसके बाद कंपनी वेतनभोगी ग्राहकों को केंद्रित करते हुए, इस वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही तक अपने मास मार्केट प्लेटफॉर्म मारुति एरिना को भी इस योजना में शामिल करने वाली है। मारुति सुजुकी इंडिया ने इस फाइनेंस सुविधा को लेकर एक बयान जारी किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki to hike prices from January. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 10, 2020, 12:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X