Maruti Baleno Spied Testing: मारुति बलेनो टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या हैं अपडेट

हाल ही में गुरुग्राम में मारुति सुजुकी बलेनो को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह कार नए अलॉय व्हील के साथ दिखी है। फिलहाल, कंपनी ने बलेनो के किसी नए वैरिएंट को लाने की कोई भी जानकारी साझा नहीं की है और न ही इसमें नए अपडेट कर रही है इसलिए यह साफ नहीं है कि बलेनो में क्या अपडेट किया गया है।

Maruti Baleno Spied Testing: मारुति बलेनो टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या किये गए हैं अपडेट

टीम बीएचपी ने बलेनो के टेस्टिंग की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमे देखा जा सकता है कि बलेनो में कोई भी बैजिंग नहीं की गई है। कंपनी ने मारुति और बलेनो का लोगो भी हटा दिया है। कार के बाहरी तस्वीरों से यह पता लगाना मुश्किल है कि यह बलेनो का कौन सा वैरिएंट है।

Maruti Baleno Spied Testing: मारुति बलेनो टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या किये गए हैं अपडेट

मारुति कारों के आने वाले लॉन्च को देखते हुए हम अंदाजा लगा सकते हैं कि शायद कंपनी बलेनो के 1.5-लीटर बीएस6 डीजल मॉडल की टेस्टिंग का रही है जिसे अगले साल किसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। इसी इंजन का इस्तेमाल टोयोटा ग्लैंजा के अपडेटेड मॉडल में भी किया जा सकता है।

Maruti Baleno Spied Testing: मारुति बलेनो टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या किये गए हैं अपडेट

यह भी हो सकता है कि कंपनी बलेनो के हाइब्रिड इंजन पर काम कर रही हो जिसे जुलाई 2019 में टेस्टिंग करते देखा गया था। मारुति ने खुलासा किया है कि वह बॉश के साथ 48 वोल्ट की "स्ट्रांग हाइब्रिड" इंजन पर काम कर रही है।

Maruti Baleno Spied Testing: मारुति बलेनो टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या किये गए हैं अपडेट

अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि यह बलेनो का इलेक्ट्रिक मॉडल हो सकती है। बॉश द्वारा निर्मित बलेनो इलेक्ट्रिक का प्रोटोटाइप मॉडल 2018 में पेश किया गया था। यह कार 115 बीएचपी पॉवर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है। इसमें 10 किलोवाट ऑवर की बैटरी लगाई गई थी।

Maruti Baleno Spied Testing: मारुति बलेनो टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या किये गए हैं अपडेट

मारुति बलेनो को भारतीय बाजार में 2015 में लॉन्च किया गया था और तब से ही यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक बनी हुई है। यह कंपनी के लिए प्रतिमाह अच्छी बिक्री कर रही है।

Maruti Baleno Spied Testing: मारुति बलेनो टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या किये गए हैं अपडेट

भारत में मारुति बलेनो 1.2 लीटर पेट्रोल बीएस-6 इंजन के साथ उपलब्ध है, यह इंजन 83 बीएचपी का पॉवर व 113 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है तथा सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। कंपनी ने इसके डीजल इंजन को अप्रैल 2020 में बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू होने के बाद बंद कर दिया है।

Maruti Baleno Spied Testing: मारुति बलेनो टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानें क्या किये गए हैं अपडेट

बतातें चले कि, मारुति बलेनो को कंपनी नेक्सा शोरूम के माध्यम से बाजार में बेचती है। यह कंपनी की प्रीमियम कार है जिस वजह से कंपनी नेक्सा प्रीमियम के तहत इसकी बिक्री करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Baleno spied testing updated with new alloy wheels details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X