टाटा अल्ट्रोज की बिक्री में फरवरी में आई कमी, मारुति बलेनो का है सेगमेंट पर राज

फरवरी में कारों की बिक्री उतनी बेहतर नहीं रही है लेकिन पहले से अच्छी हुई है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की बिक्री में फरवरी 2020 में पिछले साल के मुकाबले 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

टाटा अल्ट्रोज मारुति बलेनो सेल्स फरवरी 2020

हाल ही में इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज के माध्यम से प्रवेश किया है और इससे अच्छी बिक्री की उम्मीद भी जा रही थी लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।

टाटा अल्ट्रोज मारुति बलेनो सेल्स फरवरी 2020

टाटा अल्ट्रोज की फरवरी में 2806 यूनिट बेचीं गयी है जो कि जनवरी महीने में सिर्फ 8 दिन में बेचे गए 4505 यूनिट से और भी कम है। यह बिक्री में 38 प्रतिशत की कमी है।

टाटा अल्ट्रोज मारुति बलेनो सेल्स फरवरी 2020

इस सेगमेंट में मारुति बलेनो का जादू अभी भी बरकरार है, बीते महीने इसकी 16,585 यूनिट बेचीं गयी है। पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री में 8 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है।

टाटा अल्ट्रोज मारुति बलेनो सेल्स फरवरी 2020

हुंडई आई20 एलीट इस सेगमेंट में दूसरे स्थान पर है, फरवरी 2020 में इसकी 8766 यूनिट बेचीं गयी है तथा पिछले साल के मुकाबले 24 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है।

टाटा अल्ट्रोज मारुति बलेनो सेल्स फरवरी 2020

तीसरे स्थान पर अल्ट्रोज ने जगह बना ली है तथा टोयोटा ग्लैंजा को सिर्फ कुछ ही यूनिट से हरा दिया है। ग्लैंजा की फरवरी महीने में 2710 यूनिट बेचीं गयी है तथा जनवरी के मुकाबले इसकी बिक्री में 24 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

टाटा अल्ट्रोज मारुति बलेनो सेल्स फरवरी 2020

हालांकि अल्ट्रोज की बिक्री में कमी का कोई कारण नही बताया गया है, कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है लेकिन आने वाले महीने में टाटा अल्ट्रोज, मारुति बलेनो व हुंडई आई20 एलीट के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Altroz February sales 2806 units, maruti baleno tops in segment. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, March 12, 2020, 11:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X