Maruti Alto Is India Best-Selling Car: मारुति ऑल्टो बनी देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार

मारुति सुजुकी आल्टो अपने लॉन्च के 16वें साल बाद भी लगातार टॉप सेलिंग कार बनी हुई है। यह कार 2004 से ही भारत में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी हुई है। सबसे किफायती और आकर्षक फीचर्स के साथ एक फैमिली कार होने के बदौलत ऑल्टो हर साल बिक्री में अपने प्रतिद्वंदी कारों को पीछे छोड़ रही है।

Maruti Alto Is India Best-Selling Car: मारुति ऑल्टो बनी देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार

मारुति ऑल्टो लॉन्च के चार साल बाद 2004 में पहली बार देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी थी। 2008 में आल्टो के 10 लाख यूनिट को बेच जा चुका था। इसके ठीक चार साल बाद 2012 में करीब 20 लाख यूनिट बेच लिए गए थे। जबकि 2016 में यह आंकड़ा 30 लाख यूनिट ऑल्टो की बिक्री को पार कर चुका था।

Maruti Alto Is India Best-Selling Car: मारुति ऑल्टो बनी देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार

नवंबर 2019 में ऑल्टो ने 39 लाख यूनिट की बिक्री भी पर कर ली। आज की तारीख में मारुति ऑल्टो की बिक्री 39 लाख यूनिट से अधिक पहुंच चुकि है। 2019 में मारुति ऑल्टो की 1.50 लाख कारें बिकी थीं। कंपनी का मानना है कि ऑल्टो लाखों भारतीयों के कार खरीदने के सपने को साकार कर रही है।

Maruti Alto Is India Best-Selling Car: मारुति ऑल्टो बनी देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार

एक आम भारतीय परिवार अपने जीवन में सबसे पहली कार के रूप में ऑल्टो को चुनता है, इसके लिए कंपनी इस कार को किफायती बनाने के अलावा साल दर साल कई नए फीचर्स के साथ पेश कर रही है जिससे कारण ग्राहकों का इस कार पर भरोसा बढ़ता जा रहा है।

Maruti Alto Is India Best-Selling Car: मारुति ऑल्टो बनी देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार

मारुति आल्टो के लेटेस्ट मॉडल में नए फीचर्स दिए गए है जिसमे नया एयरो एज डिजाइन, एयरबैग, एबीएस, ईबीडी रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर शामिल है। ऑल्टो के अलावा मारुति स्विफ्ट की बिक्री भी काफी बेहतर है लेकिन ऑल्टो का दबदबा छोटी कारों में बना हुआ है।

Maruti Alto Is India Best-Selling Car: मारुति ऑल्टो बनी देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार

कंपनी ने पिछले साल ही ऑल्टो के बीएस6 वर्जन को लॉन्च किया है, इसके साथ ही सीएनजी मॉडल को भी उतार दिया है। इस तरह कार को नए फीचर्स के साथ अपग्रेड करने के साथ बाजार में काफी मजबूती से पकड़ बनाए हुए है।

Maruti Alto Is India Best-Selling Car: मारुति ऑल्टो बनी देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार

हालांकि, बाजार में मारुति ऑल्टो के अलावा रेनॉल्ट क्विड को भी ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं। रेनॉल्ट क्विड आल्टो से बड़ी और बेहतर डिजाइन के साथ आती है। इस कार का बीएस6 मॉडल काफी आकर्षक है लेकिन क्विड ऑल्टो के टक्कर में अभी काफी पीछे है। पिछले तीन महीनों से चल रहे कोरोना महामारी के कारण मारुति ऑल्टो के साथ अन्य कारों की बिक्री भी कम हुई ही।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Alto is best selling car India for 16 consecutive years details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X