Maruti Alto Completes 20 Years: मारुति अल्टो ने भारत में पूरी किया 20 साल का समय, बिकी इतनी यूनिट

मारुति अल्टो देश की एंट्री लेवल हैचबैक है तथा पिछले दो दशक में बिक्री कर रही है। यह हर साल अच्छी बिक्री कर रही है तथा नंबर एक कार बनी हुई है। अब तक मारुति अल्टो की 40 लाख यूनिट बेचीं जा चुकी है तथा देश की अब तक की सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है।

Maruti Alto Completes 20 Years: मारुति अल्टो ने भारत में पूरी की 20 साल का समय, बिकी इतनी यूनिट

मारुति अल्टो पहली बार कार खरीदने वालों की अभी भी पहली पसंद है, पिछले 20 साल में इस कार को कंपनी ने कई अपडेट दिया है तथा कई फीचर्स व उपकरण दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही इसे सुरक्षा फीचर्स व उपकरण के साथ भी लाया जा चुका है।

Maruti Alto Completes 20 Years: मारुति अल्टो ने भारत में पूरी की 20 साल का समय, बिकी इतनी यूनिट

मारुति अल्टो की यह छोटी कार है जो अपनी माइलेज, शहर में ड्राइविंग, कम मेंटेनेस के लिए जानी जाती है। वर्तमान में यह स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्युशन के साथ, रिवर्स सेंसर, स्पीड अलर्ट, टू टोन केबिन दिया गया है।

Maruti Alto Completes 20 Years: मारुति अल्टो ने भारत में पूरी की 20 साल का समय, बिकी इतनी यूनिट

बतातें चले कि यह कार भारत में पिछले 16 सालों से पहली नंबर की कार बनी हुई है। इसे 2000 में लॉन्च किया गया था तथा 2004 में यह पहली नंबर हो गयी थी। इसके चार साल बाद इस कार ने 2008 में दस लाख यूनिट का आकड़ा पार कर लिया था।

Maruti Alto Completes 20 Years: मारुति अल्टो ने भारत में पूरी की 20 साल का समय, बिकी इतनी यूनिट

इसके बाद अल्टो का इसा क्रेज रहा कि अगले चार साल में ही इसने अगली दस लाख यूनिट का आकड़ा पार कर लिया। इसके बाद अगले चार साल 2016 में इसने 30 लाख का आकड़ा पार कर लिया। बतातें चले कि इसे दुनिया के 40 देशों में इम्पोर्ट किया जाता है।

Maruti Alto Completes 20 Years: मारुति अल्टो ने भारत में पूरी की 20 साल का समय, बिकी इतनी यूनिट

मारुति अल्टो देश की पहली बीएस6 एंट्री लेवल कार थी तथा यह 22.05 किमी/लीटर का माइलेज देता है, यह सीएनजी विकल्प में भी उपलब्ध है तथा 31.56 किलोमीटर/किलोग्राम का माइलेज देता है। मारुति अल्टो एरिना सेल्स नेटवर्क के माध्यम से 2,390 डीलरशिप के माध्यम से बेचीं जाती है।

Maruti Alto Completes 20 Years: मारुति अल्टो ने भारत में पूरी की 20 साल का समय, बिकी इतनी यूनिट

मारुति अल्टो वर्तमान में अभी भी अच्छी बिक्री कर रही है तथा हर महीने टॉप 5 बिकने वाली कार में से एक रहती है। कंपनी इस त्योहारी सीजन में कई छूट भी उपलब्ध करा रही है। मारुति सुजुकी अक्टूबर 2020 में पूरे मॉडल रेंज पर चुनिंदा डीलरशिप पर बड़ी डिस्काउंट उपलब्ध करवा रही है, इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस तथा कॉर्पोरेट बोनस आदि शामिल है।

Maruti Alto Completes 20 Years: मारुति अल्टो ने भारत में पूरी की 20 साल का समय, बिकी इतनी यूनिट

मारुति सेलेरियो पर 28,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये एक्सचेंज बोनस तथा 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध कराया जा रहा है। मारुति एस-प्रेसो पर 23,000 रुपये का कैश डिस्काउंट तथा सेलेरियो के समान एक्सचेंज बोनस व कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Alto Completes 20 Years.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X