मारुति ऑल्टो बीएस6 अब सीएनजी मॉडल में भी उपलब्ध, कीमत 4.32 लाख रुपये से शुरू

मारुति सुजुकी ने ऑल्टो बीएस6 को सीएनजी मॉडल में भी उपलब्ध करा दिया है। कंपनी ने मारुति ऑल्टो बीएस6 सीएनजी को 4.32 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है।

मारुति ऑल्टो बीएस6 सीएनजी कीमत 4.32 लाख रुपये

मारुति ऑल्टो बीएस6 सीएनजी को दो वैरिएंट एलएक्सआई तथा एलएक्सआई (O) में उपलब्ध कराया है तथा इसके एलएक्सआई (O) वैरिएंट की कीमत 4.36 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

मारुति ऑल्टो बीएस6 सीएनजी कीमत 4.32 लाख रुपये

मारुति ऑल्टो में कंपनी की एस-सीएनजी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है तथा कंपनी का दावा है कि यह सीएनजी वैरिएंट 31.59 किमी/किलो का माइलेज प्रदान करेगा।

मारुति ऑल्टो बीएस6 सीएनजी कीमत 4.32 लाख रुपये

मारुति ऑल्टो बीएस6 सीएनजी में कंपनी ने दो इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट व इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम लगाए है। ऑल्टो का सीएनजी वैरिएंट भी देश में बहुत लोकप्रिय है, जिस वजह से कंपनी ने इसे बीएस6 के साथ लॉन्च किया है।

मारुति ऑल्टो बीएस6 सीएनजी कीमत 4.32 लाख रुपये

मारुति सुजुकी अपने अन्य मॉडलों को भी एस-सीएनजी तकनीक के साथ उपलब्ध कराती है तथा कंपनी का यह कदम सरकार द्वारा देश में 2030 तक 6.2 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना के अनुरूप है।

मारुति ऑल्टो बीएस6 सीएनजी कीमत 4.32 लाख रुपये

ऑल्टो कंपनी की भारत में बीएस6 इंजन वाली पहली मॉडल थी तथा मारुति सुजुकी ने भारत में अब तक 1 लाख से अधिक ऑल्टो बीएस6 की बिक्री कर ली है। यह पिछले 15 साल से कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक रही है।

मारुति ऑल्टो बीएस6 सीएनजी कीमत 4.32 लाख रुपये

कंपनी ने अब तक भारत में कुल 5 लाख से अधिक बीएस6 वाहन की बिक्री कर ली है तथा यह आकड़ा सिर्फ 9 महीने में छुआ गया है। कंपनी ने अपनी पहली बीएस6 मॉडल नए उत्सर्जन मानक लागू होने के एक साल पहले ही ला दिया था।

मारुति ऑल्टो बीएस6 सीएनजी कीमत 4.32 लाख रुपये

हाल ही में कंपनी ने वीएक्सआई+ के रूप में एक नया वैरिएंट ऑल्टो में जोड़ा है, इसे स्मार्टप्ले स्टूडियो के साथ लाया गया है। लॉन्च के बाद यह ऑल्टो की टॉप मॉडल बन गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Alto BS6 now also available in S-CNG, priced at rs. 4.3 Lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X