37th Year Of Maruti 800: 37 साल पहले डिलीवर की थी पहली मारुति 800, इंदिरा गांधी ने सौंपी थी चाबी

मारुति 800 वर्तमान में देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार है, यह भारतीय बाजार की एक आइकोनिक कार मानी जाती है। आज से 37 साल पहले पहली मारुति 800 की चाबी ग्राहक को सौंपी गयी थी। मारुति 800 को भारतीय बाजार में आज से 37 साल पहले ही लाया गया था उसके बाद यह 2010 तक देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है।

37th Year Of Maruti 800: इंदिरा गांधी ने 37 साल पहले डिलीवर की थी पहली मारुति 800

इसके बाद इसे बंद कर दिया गया और एक नए अवतार में लाया गया। मारुति 800 को इसके बाद कई नए अवतार में लाया जा चुका है अभी भी मारुति अल्टो के नाम से कंपनी इस मॉडल की बिक्री जारी रखें हुए तथा हर महीने इसकी बिक्री अच्छी बनी हुई है।

37th Year Of Maruti 800: इंदिरा गांधी ने 37 साल पहले डिलीवर की थी पहली मारुति 800

बतातें चले कि मारुति 800 के पहले यूनिट को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दिल्ली के हरपाल सिंह को सौंपी थी। वह 2010 तक इस कार को संभाल के रखें हुए थे, उसके बाद से यह नौ साल से तक पड़ी हुई थी और फिर इसे रिस्टोर कराया गया।

37th Year Of Maruti 800: इंदिरा गांधी ने 37 साल पहले डिलीवर की थी पहली मारुति 800

पिछले साल इसे मारुति के अधिकृत डीलरशिप पर देखा गया था। वैसे हरपाल सिंह की फैमिली ने इस कार को क्यों छोड़ दिया था, उसकी जानकारी सामने नहीं आई है। रिस्टोर करने के दौरान पुराने पार्ट्स की वजह से कई समस्या भी आई थी।

37th Year Of Maruti 800: इंदिरा गांधी ने 37 साल पहले डिलीवर की थी पहली मारुति 800

अभी मारुति 800 को एक नए रूप में अल्टो के रूप में बेच जाता है। मारुति अल्टो देश की एंट्री लेवल हैचबैक है तथा पिछले दो दशक में बिक्री कर रही है। यह हर साल अच्छी बिक्री कर रही है तथा नंबर एक कार बनी हुई है।

37th Year Of Maruti 800: इंदिरा गांधी ने 37 साल पहले डिलीवर की थी पहली मारुति 800

अब तक मारुति अल्टो की 40 लाख यूनिट बेचीं जा चुकी है, मारुति अल्टो पहली बार कार खरीदने वालों की अभी भी पहली पसंद है, पिछले 20 साल में इस कार को कंपनी ने कई अपडेट दिया है तथा कई फीचर्स व उपकरण दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही इसे सुरक्षा फीचर्स व उपकरण के साथ भी लाया जा चुका है।

37th Year Of Maruti 800: इंदिरा गांधी ने 37 साल पहले डिलीवर की थी पहली मारुति 800

बतातें चले कि यह कार भारत में पिछले 16 सालों से पहली नंबर की कार बनी हुई है। इसे 2000 में लॉन्च किया गया था तथा 2004 में यह पहली नंबर हो गयी थी। इसके चार साल बाद इस कार ने 2008 में दस लाख यूनिट का आकड़ा पार कर लिया था।

37th Year Of Maruti 800: इंदिरा गांधी ने 37 साल पहले डिलीवर की थी पहली मारुति 800

मारुति अल्टो देश की पहली बीएस6 एंट्री लेवल कार थी तथा यह 22.05 किमी/लीटर का माइलेज देता है, यह सीएनजी विकल्प में भी उपलब्ध है तथा 31.56 किलोमीटर/किलोग्राम का माइलेज देता है। मारुति अल्टो एरिना सेल्स नेटवर्क के माध्यम से 2,390 डीलरशिप के माध्यम से बेचीं जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
First-Ever Maruti 800 Delivered 37 Years Ago. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X