Mapmyindia Covid-19 Tools: मैपमाईइंडिया ने कोरोना संक्रमित इलाकों की पहचान के लिए पेश किए टूल्स

मैपआईइंडिया ने कोविड-19 टूल्स की शुरुआत की है, जिसकी मदद से लॉकडाउन 3.0 के बाद व्यापार को दोबारा शुरू करने में मदद मिलेगी, इसके साथ ही देश के कोरोना वायरस संक्रमित इलाकों के बारे में लोगों को जागरूक करने में भी मदद मिलेगी।

Mapmyindia Covid-19 Tools: मैपमाईइंडिया ने कोरोना संक्रमित इलाकों की पहचान के लिए पेश किया टूल्स

कंपनी के नए टूल्स जैसे मैप एपीआईएस, लोकेशन बेस्ड एनालिसिस व जीआईएस (जियोग्राफिकल इंफॉर्मेशन सिस्टम), नेविगेशन व रूट प्लानिंग, लोकेशन ट्रैकिंग, फ्लीट व फील्ड वर्कफोर्स मैनेजमेंट जैसे टूल्स को शामिल किया गया है।

Mapmyindia Covid-19 Tools: मैपमाईइंडिया ने कोरोना संक्रमित इलाकों की पहचान के लिए पेश किया टूल्स

इन टूल्स की मदद से लोग उन इलाकों में जाने से बच सकते हैं, जिन इलाकों में कोरोना वायरस के मामले बहुत ज्यादा है। यह ऐप रियल-टाइम लोकेशन पर आधारित अलर्ट भी देगा। इस बात की जानकारी मैपमाईइंडिया के सीईओ और एक्जक्यूटिव डायरेक्टर, रोहन वर्मा ने दी है।

Mapmyindia Covid-19 Tools: मैपमाईइंडिया ने कोरोना संक्रमित इलाकों की पहचान के लिए पेश किया टूल्स

इन टूल्स के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि "मैपमाईइंडिया कोविड-19 टूल्स और एपीआई सूट में पैन इंडिया रूट और लोकेशन सेफ्टी असेसमेंट में हाइपरलोकल स्तर पर विकसित हो रहे कोरोना खतरे को दिखाया गया है।"

Mapmyindia Covid-19 Tools: मैपमाईइंडिया ने कोरोना संक्रमित इलाकों की पहचान के लिए पेश किया टूल्स

उन्होंने कहा कि "संगठन और उपयोगकर्ता अपने सभी व्यावसायिक जानकारी और गतिविधियों जैसे कर्मचारी स्थानों, कार्यालय शाखाओं, आउटलेट्स, और वितरण व वितरण मार्गों को मैप में आसानी से देख सकते हैं।"

Mapmyindia Covid-19 Tools: मैपमाईइंडिया ने कोरोना संक्रमित इलाकों की पहचान के लिए पेश किया टूल्स

इसके अलावा मैपमाईइंडिया के मूव ऐप के जरिये कोई भी पूरे देश में कहीं पर भी अपने नजदीकी कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर, आइसोलेशन सेंटर और ट्रीटमेंंट फेसेलिटी तक पहुंच सकता है। इतना ही नही इस ऐप को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट से जोड़ा गया है।

Mapmyindia Covid-19 Tools: मैपमाईइंडिया ने कोरोना संक्रमित इलाकों की पहचान के लिए पेश किया टूल्स

इसकी मदद से आप यह भी जान सकते हैं कि पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कितनी संख्या है। इसके साथ ही आपको इस बात की भी जानकारी मिलेगी कि देश में कितने सक्रिय, कितने रिकर्व्ड, कितने माइग्रेट और कितने मृत केस हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mapmyindia introduces to new tools to get information about covid-19 impacted places in the country, Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 11, 2020, 10:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X