महिंद्रा एक्सयूवी500 बीएस6 की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, 5 हजार रुपये से करें बुक

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। इस लॉकडाउन के चलते कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने उत्पादों के लॉन्च को रोक रखा है। इन वाहन कंपनियों में भारत की कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का भी नाम है।

महिंद्रा एक्सयूवी500 बीएस6 की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, 5 हजार रुपये से करें बुक

आपको बता दें कि महि्ंद्रा ने अपनी एसयूवी एक्सयूवी500 के बीएस6 वैरिएंट का इस माह खुलासा किया था। महिंद्रा ने इस एसयूवी के बीएस6 वैरिएंट को कुल चार वैरिएंट में पेश किया है। इन वैरिएंट में डब्ल्यू5, डब्ल्यू7, डब्ल्यू9 और डब्ल्यू11 (ऑप्शनल) शामिल है।

महिंद्रा एक्सयूवी500 बीएस6 की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, 5 हजार रुपये से करें बुक

वैरिएंट की जानकारी और फीचर्स के बारे में खुलासा करने के बाद अब कंपनी ने महिंद्रा एक्सयूवी500 बीएस6 की बुकिंग शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इस कार का बुकिंग के लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

महिंद्रा एक्सयूवी500 बीएस6 की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, 5 हजार रुपये से करें बुक

महिंद्रा एक्सयूवी500 बीएस6 को बुक करने के लिए आपको 5,000 रुपये की अग्रिम राशि का भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि कंपनी नई एक्सयूवी500 बीएस6 को 7 रंग विकल्पों के साथ भारतीय बाजार में उतारेगी।

महिंद्रा एक्सयूवी500 बीएस6 की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, 5 हजार रुपये से करें बुक

इन सात रंग विकल्पों में क्रिम्सन रेड, वोल्केनो ब्लैक, पर्ल व्हाइट, ओपुलेन्ट पर्ल, मिस्टिक कॉपर, मूनडस्ट सिल्वर और लेक साइड ब्राउन शामिल हैं। महिंद्रा ने नई एक्सयूवी500 बीएस6 में कुछ छोटे बदलावों के साथ कई नए फीचर्स भी दिए हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी500 बीएस6 की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, 5 हजार रुपये से करें बुक

इसके इंजन की बात करें तो नई एक्सयूवी500 में बीएस6 मानकों पर आधारित 2.2-लीटर का छठी पीढ़ी का इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड वैरिएबल जिओमेट्री टर्बोचार्जर (ईवीजीटी), एमहॉक डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

महिंद्रा एक्सयूवी500 बीएस6 की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, 5 हजार रुपये से करें बुक

यह इंजन 3,750 आरपीएम पर 153 बीएचपी का पॉवर और 1,750 से 2,800 आरपीएम के बीच 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। महिंद्रा ने इस कार में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra XUV500 online bookings starts details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X