महिंद्रा एक्सयूवी 500 बीएस6 के वैरिएंट और कीमत का हुआ खुलासा, कीमत 13.20 लाख रुपये से शुरु

महिंद्रा एक्सयूवी 500 बीएस6 को हाल ही में पेश किया गया है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक्सयूवी 500 के बीएस6 वर्जन का खुलासा किया है। कंपनी ने इस कार को चार वैरिएंट में पेश किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार नए महिंद्रा एक्सयूवी 500 की वैरिएंट अनुसार कीमतों का भी खुलासा कर दिया गया है।

महिंद्रा एक्सयूवी 500 बीएस6 के वैरिएंट और कीमत का हुआ खुलासा, कीमत 13.20 लाख रुपये से शुरु

CarBlogIndia में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा एक्सयूवी 500 बीएस6 को चार डीजल वैरिएंट, W5, W7, W9 और W11 में पेश किया गया है। एक्सयूवी 500 बीएस6 की शुरुआती कीमत 13.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 17.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

महिंद्रा एक्सयूवी 500 बीएस6 के वैरिएंट और कीमत का हुआ खुलासा, कीमत 13.20 लाख रुपये से शुरु

एक्सयूवी 500 बीएस6 वैरिएंट की शुरुआती कीमत बीएस4 वैरिएंट के मुकाबले 90,000 रुपये अधिक है। वहीं बीएस4 मॉडल में मिलने वाले बेस वैरिएंट, W3 को अब बंद कर दिया गया है।

महिंद्रा एक्सयूवी 500 बीएस6 के वैरिएंट और कीमत का हुआ खुलासा, कीमत 13.20 लाख रुपये से शुरु

अब महिंद्रा ने एक्सयूवी 500 कारों में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को बंद कर दिया है। पहले W7, W9 और W11 वैरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (Automatic Transmission) फंक्शन दिया जाता था लेकिन अब बीएस6 में सिर्फ टॉप वैरिएंट, W11 में ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध है।

Variant Old Price New Price
W8 FWD Diesel Rs 12.91 Lakh Rs 13.20 Lakh
W7 FWD Diesel Rs 14.19 Lakh Rs 14.50 Lakh
W9 FWD Diesel Rs 15.89 Lakh Rs 16.20 Lakh
W11 (O) FWD Diesel Rs 17.41 Lakh Rs 17.70 Lakh
महिंद्रा एक्सयूवी 500 बीएस6 के वैरिएंट और कीमत का हुआ खुलासा, कीमत 13.20 लाख रुपये से शुरु

बीएस6 एक्सयूवी 500 में 2.2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन लगाया गया है जो 3,750 rpm पर 153 bhp पॉवर और 1,750-2,800 rpm पर 360 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। कार में स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है।

महिंद्रा एक्सयूवी 500 बीएस6 के वैरिएंट और कीमत का हुआ खुलासा, कीमत 13.20 लाख रुपये से शुरु

XUV500 में इलेक्ट्रिक सनरूफ, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टिबल ड्राइवर सीट, 17-इंच के अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हैडलैंप, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी 500 बीएस6 के वैरिएंट और कीमत का हुआ खुलासा, कीमत 13.20 लाख रुपये से शुरु

कार में 17-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो एप्लीकेशन की भी कनेक्टिविटी दी गई है। सेफ्टी की बात करें तो कार में कार में 6 एयरबैग के साथ रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है। महिंद्रा एक्सयूवी 500 बीएस6 की ऑनलाइन बुकिंग 5,000 रुपये की टोकन राशि देकर कराइ जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra XUV 500 BS6 price variant revealed details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, April 27, 2020, 15:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X