महिंद्रा ने एक्सयूवी300 बीएस6 डीजल वर्जन को 8 वैरिएंट में किया है पेश, जाने किसमें हैं कौन से फीचर्स

कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी एसयूवी एक्सयूवी300 का बीएस6 डीजल वैरिएंट हाल ही लॉन्च किया है। बता दें कि पिछले माह ही कंपनी ने इसके बीएस6 पेट्रोल वैरिएंट में लॉन्च किया था। इसके डीजल वर्जन को 8 वैरिएंट में उतारा गया है।

महिंद्रा ने एक्सयूवी300 बीएस6 डीजल वर्जन को 8 वैरिएंट में किया है पेश, जाने किसमें हैं कौन से फीचर्स

इन 8 वैरिएंट में डब्ल्यू4, डब्ल्यू6, डब्ल्यू6 ऑटोशिफ्ट, डब्ल्यू8, डब्ल्यू8 ऑटोशिफ्ट, डब्ल्यू8 (ऑप्शनल ब्लैक), डब्ल्यू8 (ऑप्शनल पैक डुअल टोन), डब्ल्यू8 (ऑप्शनल) ऑटोशिफ्ट शामिल हैं। यहां हम आपको इसके डीजल वैरिएंट और उनके फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

महिंद्रा ने एक्सयूवी300 बीएस6 डीजल वर्जन को 8 वैरिएंट में किया है पेश, जाने किसमें हैं कौन से फीचर्स

1. डब्ल्यू4

यह इसका बेस वैरिएंट है, जिसमें 16-इंच के स्टील व्हील और ब्लैक फेब्रिक, अपर ग्रिल और ब्लैक लोवर ग्रिल पर सिल्वर टॉप स्ट्रिप, एलईडी टेललाइट, डुअल टोन डैशबोर्ड, व्हील आर्क क्लैडिंग, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, दो एयरबैग, एबीएस, ईबीडी दिया गया है।

महिंद्रा ने एक्सयूवी300 बीएस6 डीजल वर्जन को 8 वैरिएंट में किया है पेश, जाने किसमें हैं कौन से फीचर्स

इसके अलावा कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, स्पीड सेंसिग डोर लॉक, चार स्पीकर, सेंट्रल लॉकिंग, मोनोक्रोम इंफोटेनमेंस डिस्प्ले, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग सेंसर, माइक्रो हाइब्रिड तकनी का भी इस्तेमाल किया गया है।

महिंद्रा ने एक्सयूवी300 बीएस6 डीजल वर्जन को 8 वैरिएंट में किया है पेश, जाने किसमें हैं कौन से फीचर्स

2. डब्ल्यू6 / डब्ल्यू6 ऑटोशिफ्ट (डब्ल्यू4 के सभी फीचर्स के अलावा)

इस वैरिएंट में सिल्वर अपर ग्रिल, ब्लैक रूफ रेल और फ्रंट स्कफ प्लेट, डोर क्लैडिंग और स्पॉइलर, स्टीयरिंग व्हील पर फोन और ऑडियो कंट्रोल, एडजस्टेबल बूट फ्लोर, चार स्पीकर, रिमोट की, 7-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंस सिस्टम, बिल्ट इंन जीपीएस, ब्लू सेंस ऐप का सपोर्ट दिया गया है।

महिंद्रा ने एक्सयूवी300 बीएस6 डीजल वर्जन को 8 वैरिएंट में किया है पेश, जाने किसमें हैं कौन से फीचर्स

3. डब्ल्यू8 / डब्ल्यू8 ऑटोशिफ्ट (डब्ल्यू6 के सभी फीचर्स के अलावा)

इस वैरिएंट में 17-इंच के एलॉय व्हील, क्रोम अपर ग्रिल व सिल्वर लोवर ग्रिल, ओआरवीएम पर एलईडी इंडीकेटर, रोल-ओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट/रियर फॉगलैंप, वॉश व वाइप, एंटी थेफ्ट अलार्म, लेदर स्टीयरिंग व गियर लीवर नॉब दिया गया है।

महिंद्रा ने एक्सयूवी300 बीएस6 डीजल वर्जन को 8 वैरिएंट में किया है पेश, जाने किसमें हैं कौन से फीचर्स

इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, दो ट्वीटर, कंसोल रूफ लैंप, रियर आर्मरेस्ट, डुअल-जोन फुल ऑटोमेटिक टेंम्प्रेचर कंट्रोल, 3.5-इंच की टीएफटी स्क्रीन के साथ सुपरविजन क्लस्टर दिया गया है।

महिंद्रा ने एक्सयूवी300 बीएस6 डीजल वर्जन को 8 वैरिएंट में किया है पेश, जाने किसमें हैं कौन से फीचर्स

4. डब्ल्यू8 (O) / डब्ल्यू8 (O) ऑटो शिफ्ट / डब्ल्यू (O) डुअल टोन (डब्ल्यू8 के सभी फीचर्स के अलावा)

इस वैरिएंट में कंपनी ने 17-इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील, डुअल टोन रूफ रेल, 7-एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, हीटेड ओआरवीएम, थ्री प्वॉइंट सीट बेल्ट इन सेकेंड रो, सेकेंड रो सीट बेल्ट रिमाइंडर, ग्रे लेदरेट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, टायर-ट्रॉनिक्स और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra XUV300 diesel BS6 variant wise features details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X