Mahindra TUV300 Spy Pics: नई महिंद्रा टीयूवी300 'बोलेरो' बैज के साथ टेस्ट करते आई नजर, जानें

नई महिंद्रा टीयूवी300 को हाल ही में फिर से टेस्ट करते देखा गया है, कंपनी इसे अगले साल कई अपडेट के साथ लाने वाली है। नई महिंद्रा टीयूवी300 को इसी साल लाया जाना था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसमें देरी हो गयी है। नई महिंद्रा टीयूवी300 को स्पेयर व्हील के साथ देखा गया है।

Mahindra TUV300 Spy Pics: नई महिंद्रा टीयूवी300 'बोलेरो' बैज के साथ टेस्ट करते आई नजर, जानें

महिंद्रा अगले साल भारत में कई मॉडल लाने की तैयारी में हैं, इनकी फिर से टेस्टिंग शुरू कर दी गयी है। इसमें नई एक्सयूवी300 भी शामिल है। इसमें नए डिजाइन वाले बम्पर, नए हेडलाइट्स, फॉग लैंप हाउसिंग, रेडिएटर ग्रिल लगाये जाने हैं, जिस वजह से यह आकर्षक लगती है।

Mahindra TUV300 Spy Pics: नई महिंद्रा टीयूवी300 'बोलेरो' बैज के साथ टेस्ट करते आई नजर, जानें

इसके साथ ही रियर बम्पर, टेल लैंप और स्पेयर व्हील कवर में भी बदलाव किये जाने हैं, इस बार देखें गये स्पेयर व्हील में बोलेरो की बेजिंग देखी जा सकती है, लेकिन कंपनी इसे बोलेरो नाम से लाएगी, यह मुमकिन सा नहीं लगता है क्योकि बोलेरो कंपनी की एक लोकप्रिय मॉडल है।

Mahindra TUV300 Spy Pics: नई महिंद्रा टीयूवी300 'बोलेरो' बैज के साथ टेस्ट करते आई नजर, जानें

ऐसे में बोलेरो के नाम पर कंपनी नई टीयूवी300 को लाने का खतरा मोल लेना नहीं चाहेगी। ऐसे में बोलेरो वाली स्पेयर व्हील लगाने को एक गलती माना जा सकता है। इसके पहले 2019 में इसे सामान्य बदलावों के साथ लाया जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी ग्राहकों को आकर्षित करने में नाकामयाब रही थी।

Mahindra TUV300 Spy Pics: नई महिंद्रा टीयूवी300 'बोलेरो' बैज के साथ टेस्ट करते आई नजर, जानें

पिछले बार इसमें पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल, सामने एक स्किड प्लेट, नए हेडलैंप कार्बन ब्लैक फिनिश के साथ व एलईडी डीआरएल, 15 इंच ग्रे 10 स्पोक अलॉय व्हील, रूफ माउंटेड स्पोइलर, व्हील आर्च क्लैडिंग व एक्स आकार वाला ग्रे मेटैलिक कवर लगाया गया था।

Mahindra TUV300 Spy Pics: नई महिंद्रा टीयूवी300 'बोलेरो' बैज के साथ टेस्ट करते आई नजर, जानें

इंजन के लिहाज से ही इसमें बड़ा बदलाव किया जाना है। नई महिंद्रा टीयूवी300 में वहीं इंजन इस्तेमाल किये जाने हैं लेकिन इन्हें बीएस6 अवतार में लाया जाना है। इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है जो कि 98 बीएचपी की पॉवर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Mahindra TUV300 Spy Pics: नई महिंद्रा टीयूवी300 'बोलेरो' बैज के साथ टेस्ट करते आई नजर, जानें

इसके साथ ही इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है, कंपनी इसके पेट्रोल इंजन को लाएगी या नहीं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पायी है। अप्रैल 2020 में लाये जाने की योजना के बाद इसमें लगातार देरी हो रही है और अब तक लॉन्च का समय फाइनल नहीं हो पाया है।

Mahindra TUV300 Spy Pics: नई महिंद्रा टीयूवी300 'बोलेरो' बैज के साथ टेस्ट करते आई नजर, जानें

जहां महिंद्रा अपने नए मॉडलों को टेस्ट करने में ही लगी हुई है, वहीं कई प्रतिस्पर्धी लगातार नए मॉडल बाजार में उतारे जा रहे हैं, जिस वजह से उनकी पकड़ धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। ऐसे में कंपनी को जल्द से जल्द अपने मॉडलों को उतारना होगा।

Image Courtesy: Sridhar Sri/4x4 India

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra TUV300 Spied Testing With Bolero Badge. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 25, 2020, 14:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X