Mahindra Tractors Production: महिंद्रा ट्रैक्टर नागपुर प्लांट ने दस लाख यूनिट का उत्पादन किया पूरा

देश में लॉकडाउन के बाद ट्रैक्टर की मांग लगातार बढ़ रही है तथा अनुमान से अधिक तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में देश की अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा ने उत्पादन का एक नया आकड़ा पार कर लिया है, महिंद्रा के नागपुर प्लांट में दस लाख ट्रैक्टर का उत्पादन पूरा कर लिया है।

Mahindra Tractors Production Milestone: महिंद्रा ट्रैक्टर नागपुर प्लांट ने दस लाख यूनिट का उत्पादन किया पूरा

हाल ही में महिंद्रा व महिंद्रा के एमडी पवन गोयनका ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि महिंद्रा ट्रैक्टर नागपुर प्लांट में 10 लाख ट्रैक्टर का उत्पादन कर लिया गया है और 10 लाख किसानों को आत्मनिर्भर बनाया है। उन्होंने इस माईलस्टोन पर नागपुर उत्पादन टीम को बधाई दी है।

Mahindra Tractors Production Milestone: महिंद्रा ट्रैक्टर नागपुर प्लांट ने दस लाख यूनिट का उत्पादन किया पूरा

महिंद्रा देश की सबसे अग्रणी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी में से हैं तथा नागपुर स्थित प्लांट में ट्रैक्टर का निर्माण करती है। महिंद्रा भारतीय बाजार में 20 एचपी से लेकर 60 एचपी से अधिक ताकत वाली ट्रैक्टर की बिक्री करती है, जिसमें 30 से अधिक प्रोडक्ट शामिल है।

Mahindra Tractors Production Milestone: महिंद्रा ट्रैक्टर नागपुर प्लांट ने दस लाख यूनिट का उत्पादन किया पूरा

महिंद्रा देश में लॉकडाउन के दौरान भी ट्रैक्टर की अच्छी बिक्री कर रही थी तथा अनुमान लगाये गये थे कि ट्रैक्टर की बिक्री तेजी से बेहतर होने वाली है। देश में मार्च 2020 के दौरान 13,418 यूनिट फार्म उपकरण की बिक्री की थी।

Mahindra Tractors Production Milestone: महिंद्रा ट्रैक्टर नागपुर प्लांट ने दस लाख यूनिट का उत्पादन किया पूरा

जून महीनें में कंपनी ने नए ट्रैक्टर सरपंच प्लस 575 को महाराष्ट्र में लॉन्च किया है। यह ट्रैक्टर मौजूदा सरपंच 575 की अपग्रेड मॉडल है। नए सरपंच रेंज की ट्रैक्टरों 30 एचपी से 50 एचपी की रेंज में पेश किया गया है। नए सरपंच रेंज के ट्रैक्टर मौजूदा मॉडलों से 2 एचपी अधिक पॉवर उत्पन्न करते हैं।

Mahindra Tractors Production Milestone: महिंद्रा ट्रैक्टर नागपुर प्लांट ने दस लाख यूनिट का उत्पादन किया पूरा

महिंद्रा का दावा है कि नए ट्रैक्टर ज्यादा पॉवर और टॉर्क देते हैं जो खेती को अधिक आसान बनाएगा। महिंद्रा ने इन ट्रैक्टरों के इंजन में ईएलएस तकनीक का इस्तेमाल किया है जो अधिक माइलेज प्रदान करने के साथ अधिक पॉवर भी देते हैं।

Mahindra Tractors Production Milestone: महिंद्रा ट्रैक्टर नागपुर प्लांट ने दस लाख यूनिट का उत्पादन किया पूरा

महिंद्रा ने बताया है कि इन ट्रैक्टरों को पूरी तरह से भारत में बनाया गया है। इन ट्रैक्टरों को महिंद्रा के स्टेट-ऑफ-द-आर्ट निर्माण संयंत्र में बनाया जा रहा है। कंपनी ने बताया कि कृषि क्षेत्र में हो रही तरक्की और विकास के कारण ट्रैक्टरों की बिक्री लॉकडाउन के बाद भी बेहतर रही है।

Mahindra Tractors Production Milestone: महिंद्रा ट्रैक्टर नागपुर प्लांट ने दस लाख यूनिट का उत्पादन किया पूरा

वहीं कंपनी ने कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए महिंद्रा ने अपने वाहनों पर नए फाइनेंस स्कीम पेश करने की घोषणा की है। नए फाइनेंस स्कीम के तहत महिंद्रा के वाहनों पर ईएमआई 899 रुपये की सबसे सस्ती कीमत पर शुरू होगी। इसके अलावा नई एसयूवी की खरीद पर एक्स-शोरूम कीमत की 10 प्रतिशत की फंडिंग की जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Tractors Production Milestone. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 31, 2020, 10:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X