ना कार, ना बाइक लेकिन अप्रैल में ट्रैक्टर की हुई जबरदस्त बिक्री

ग्रामीण अर्थव्यस्था की प्रगति जानने का सबसे बेहतर तरीका उस क्षेत्र में ट्रैक्टरों की बिक्री को जानना है। भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र (agriculture sector) का एक महत्वपूर्ण भागीदारी है। अगर खेती में उन्नति आती है तो ट्रैक्टरों की बिक्री बढ़ती है और खेती में नकारात्मक बदलाव से ठीक इसका उल्टा होता है। हालांकि, लॉकडाउन के कारण जहां कार और बाइक की शून्य बिक्री हुई है, वहीं महिंद्रा ने ट्रैक्टरों की बिक्री के मामले में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।

ना कार, ना बाइक लेकिन अप्रैल में ट्रैक्टर की हुई जबरदस्त बिक्री

महिंद्रा ने अप्रैल 2020 के लिए ट्रैक्टर बिक्री की रिपोर्ट जारी की है। शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2020 में 83 प्रतिशत की गिरावट के साथ केवल 4,772 यूनिट ट्रैक्टरों की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल अप्रैल में 28,552 यूनिट ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी।

ना कार, ना बाइक लेकिन अप्रैल में ट्रैक्टर की हुई जबरदस्त बिक्री

घरेलू बाजार में ट्रैक्टरों की बिक्री की बात करें तो, घरेलू खुदरा बाजार में कुल 4,716 यूनिट ट्रैक्टरों की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल अप्रैल महीने में 27,495 यूनिट ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी।

ना कार, ना बाइक लेकिन अप्रैल में ट्रैक्टर की हुई जबरदस्त बिक्री

लॉकडाउन के कारण एक्सपोर्ट में भी काफी गिरावट आई है। अप्रैल 2020 में कुल 56 यूनिट ट्रैक्टरों की बिक्री हुई है जबकि अप्रैल 2019 में 1,057 यूनिट ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी। इसके साथ ही एक्सपोर्ट में 95 प्रतिशत की गिरावट आई है।

ना कार, ना बाइक लेकिन अप्रैल में ट्रैक्टर की हुई जबरदस्त बिक्री

महिंद्रा ट्रैक्टरों की सेल पर बात करते हुए ब्रांड के हेड, हेमंत सिक्का ने कहा कि लॉकडाउन ने ट्रैक्टरों की सेल पर नकारात्मक प्रभाव डाला है। देश भर में हमारे डीलर और शोरूम बंद हैं जिसके कारण सेल्स और सप्लाई चेन बिल्कुल बंद पड़ गई है।

ना कार, ना बाइक लेकिन अप्रैल में ट्रैक्टर की हुई जबरदस्त बिक्री

हालांकि, उन्होंने लॉकडाउन खत्म होने के बाद व्यापार के सामान्य होने की बात भी कही है। उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र में सरकार द्वारा आर्थिक सहायता से कृषि उत्पादों में बढ़ोतरी की ज सकती है जिससे ट्रैक्टरों की मांग भी बढ़ेगी।

ना कार, ना बाइक लेकिन अप्रैल में ट्रैक्टर की हुई जबरदस्त बिक्री

भारतीय ट्रैक्टर बाजार में महिंद्रा ने कई वर्षों से अपनी बढ़त बनाए हुए है और देश में ट्रेक्टर सेल्स में पहले स्थान में है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 में 7.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ कुल 2,91,901 यूनिट ट्रैक्टरों की बिक्री की है, जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में 3,16,742 यूनिट ट्रैक्टरों की बिक्री की थी।

Most Read Articles
https://hindi.drivespark.com/off-beat/couple-ride-royal-enfield-after-wedding-amid-lockdown-011275.html

Hindi
English summary
Mahindra tractor sales in April 4772 units details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 5, 2020, 17:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X