Mahindra M7 Electro Unveiled: फॉर्मूला ई-रेसिंग के लिए महिंद्रा ने उतारी इलेक्ट्रिक कार, जानें

इस साल होने वाले 2020-2021 फॉर्मूला ई-रेसिंग चैंपियनशिप में महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक रेसिंग कार 'एम7 इलेक्ट्रो' को उतार रही है। चैंपियनशिप में महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार चलाने वाले दो रेसरों के नाम का भी खुलासा कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि इस चैंपियनशिप में नई रेसिंग कार को उतारा जा रहा है जो पुरानी कार से कई मायनों में अधिक क्षमता रखती है।

Mahindra M7 Electro Unveiled: फॉर्मूला ई-रेसिंग के लिए महिंद्रा ने उतारी इलेक्ट्रिक कार, जानें

कंपनी ने नई इलेक्ट्रिक कार को जेडएफ और शैल की साझेदारी में तैयार किया है। इस नई इलेक्ट्रिक कार में रेड, व्हाइट और ब्लू पेंट दिया गया है। कंपनी ने नई कार के चेसिस को पुरानी के जैसा ही रखा है लेकिन पॉवरट्रेन में बदलाव कर दिया है। बता दें कि महिंद्रा और शैल दो करीब दो सालों से इलेक्ट्रिक रेसिंग कारों पर शोध और विकास पर काम कर रहे हैं।

Mahindra M7 Electro Unveiled: फॉर्मूला ई-रेसिंग के लिए महिंद्रा ने उतारी इलेक्ट्रिक कार, जानें

महिंद्रा एम7 इलेक्ट्रो में पूरी तरह से नया इलेक्ट्रिक ड्रिवेटराइन लगाया गया है जिसे जर्मनी की कार उपकरण निर्माता जेडएफ ने तैयार किया है। कंपनी दावा करती है कि नई पॉवरट्रेन को ज्यादा पॉवर और बेहतर पिक-अप देने के लिए विकसित किया गया है। कंपनी अपने पूर्व रेसिंग अनुभवों से प्रेरणा लेते हुए नई कारों में बदलाव कर रही है।

Mahindra M7 Electro Unveiled: फॉर्मूला ई-रेसिंग के लिए महिंद्रा ने उतारी इलेक्ट्रिक कार, जानें

महिंद्रा ने बताया है कि नई एम7 इलेक्ट्रो पहले से अधिक पॉवर और टॉर्क प्रदान करती है जिससे रेसिंग ट्रैक पर इसे प्रतिद्वंदी कारों से बढ़त हासिल करने में मदद मिलेगी। इस रेसिंग कार का वजन पहले से कम किया गया है।

Mahindra M7 Electro Unveiled: फॉर्मूला ई-रेसिंग के लिए महिंद्रा ने उतारी इलेक्ट्रिक कार, जानें

बताते चलें कि महिंद्रा अपनी रेसिंग यूनिट की टीम का का संचालन बैनबरी, इंग्लैंड स्थित कार्यालय से करती है। यहां पर ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स और रेसिंग एक्सपर्ट रेसिंग कारों की तकनीक और उन्नत बनाने मके लिए काम करते हैं।

Mahindra M7 Electro Unveiled: फॉर्मूला ई-रेसिंग के लिए महिंद्रा ने उतारी इलेक्ट्रिक कार, जानें

कंपनी एम7 इलेक्ट्रो के साथ स्पेन के वालेंसिया शहर में 28 नवंबर से शुरू होने वाले चार दिवसीय रेसिंग टेस्ट में हिस्सा लेगी। 2020/2021 चैंपियनशिप का आयोजन 16-17 जनवरी को चिली के सेंटिआगो में किया जा रहा है।

Mahindra M7 Electro Unveiled: फॉर्मूला ई-रेसिंग के लिए महिंद्रा ने उतारी इलेक्ट्रिक कार, जानें

हाल ही में नए महिंद्रा थार को अंतरराष्ट्रीय एनकैप क्रैश टेस्ट में 4 रेटिंग दिया गया है। इस रेटिंग के साथ महिंद्रा थार देश में बिकने वाले सुरक्षित कारों की सूची में शामिल हो गई है। महिंद्रा थार को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिससे इसकी मजबूती में सुधार हुआ है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra introduced M7 Electro in Formula E racing championship details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, November 26, 2020, 9:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X